इस्लामाबादः पाकिस्तान में फ्रंटियर कोर (एफसी) के जवानों को ले जा रहे एक ट्रक को निशाना बनाकर भीषण आइईडी विस्फोट किया गया, जिसमें चार नागरिक घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को चमन शहर में यह हमला हुआ। हालांकि गनीमत इस बात की रही कि हमले में फ्रंटियर कोर का कोई जवान घायल नहीं हुआ। यह एक आतंकवादी हमला था।
पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों ने एफसी कर्मियों के ट्रक को निशाना बनाने के लिए एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का इस्तेमाल किया। हालांकि, इस हमले में कोई भी एफसी कर्मी घायल नहीं हुआ। ट्रक पर कई जवान सवार थे। ऐसे में एक बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने बताया, “आईईडी को सड़क किनारे एक मोटरसाइकिल पर लगाया गया था और जब ट्रक वहां से गुजरा, तो उसमें रिमोट से विस्फोट कर दिया गया।”
बलूचिस्तान ने की हमले की निंदा
बलूचिस्तान के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय की जनसंपर्क अधिकारी रबिया तारिक ने भी घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जवानों को टारगेट करके यह रिमोट बम फिट किया गया था। मगर वह सभी बच गए। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने एक बयान में विस्फोट की इस घटना की निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण कृत्य बताया। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और वह शांति विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर देगी। पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में आतंकवादी हमले तेज हो गए हैं। (भाषा)
यह भी पढ़ें
टूटने वाला है ट्रूडो का घमंड, कनाडा को मिल सकता है पहला “हिंदू पीएम”
पाकिस्तान की राह चला बांग्लादेश, ढाका के इस फैसले ने और बिगाड़े भारत के साथ संबंध
Latest World News
Source link
#पकसतन #म #अरधसनक #बल #क #नशन #बनकर #कय #भषण #IED #बलसट #नगरक #घयल #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/pakistan-massive-ied-blast-targeting-paramilitary-forces-in-4-civilians-injured-2025-01-11-1104588