0

पाकिस्तान में “सांसों पर इमरजेंसी”, लगा “लॉकडाउन”, स्कूल, सड़कें और पार्क सब बंद – India TV Hindi

पाकिस्तान के पंजाब में खराब एक्यूआई से लगा लॉकडाउन। - India TV Hindi

Image Source : AP
पाकिस्तान के पंजाब में खराब एक्यूआई से लगा लॉकडाउन।

मुल्तानः पाकिस्तान में लोगों के सांस लेने पर इमरजेंसी लग गई है। यह सुनकर आपको अजीब लग रहा होगा, मगर यह सच है। आपको बता दें कि यह इमरजेंसी किसी व्यक्ति या सरकार की ओर से नहीं लगाई गई है, बल्कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शुक्रवार को सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) का स्तर 2000 के खतरनाक स्तर तक पहुंच गया। ऐसे में लोगों को सांस लेने में मुश्किल होने लगी। साथ ही आंखों में जलन समेत अन्य शिकायतें महसूस होने लगी। तब सरकार को हालात से निपटने के लिए “लॉकडाउन” का ऐलान करना पड़ा। 

पाकिस्तान के डॉन न्यूज के अनुसार पंजाब सरकार ने प्रदूषण को नियंत्रण में लाने के लिए राज्य भर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। साथ ही लॉकडाउन समेत अन्य एहतियाती कदम उठाए हैं। इनमें राज्य के सभी पार्कों और म्यूजियम में 17 नवंबर तक लोगों के जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। सरकार के अनुसार पीएम का स्तर भी 2.5 पाया गया है। ऐसे में हवा में मौजूद प्रदूषक तत्वों से लोगों की सेहत को भारी नुकसान का खतरा है। हवा में प्रदूषकों का स्तर 947 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंच गया है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आईक्यूएयर गाइडलाइन से 189.4 बार से भी अधिक है। 

मुल्तान में 2300 के पार एक्यूआई स्तर

ग्लोबल हेल्थ के अनुसार 5 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक स्तर होना लोगों की सेहत के लिए बेहद खतरनाक है। मगर मुल्तान में एक्यूआई 10 बजे रात तक 980 के स्तर को पार कर चुका था। जो 300 एक्यूआई के खतरनाक मार्क से 3 गुने से भी ज्यादा है।  पाकिस्तान के इस शहर में तीन एक्यूआई मीटर लगाए गए थे। इनमें से एक के डब्ल्यूडब्ल्यूएफ ऑफिस में, दूसरा शमशाद कालोनी में और तीसरा मुल्तान छावनी में था। यहां एक्यूआई का स्तर क्रमशः 2316, 1635 और 1527 दर्ज किया गया। 

स्मॉग प्रभावितों के लिए अस्पताल में अलग इमरजेंसी और ओपीडी

स्मॉग की स्थिति मुल्तान समेत उससे घिरे जिलों बहावलपुर, मुजफ्फरगढ़, और खानेवल में भी लगभग ऐसे ही हालात देखने को मिले। जहां स्मॉग और प्रदूषण से सड़कों पर दृश्यता बेहद कम हो गई। इस खतरनाक एक्यूआई के मद्देनरजर मुल्तान के सबसे बड़े राज्य चिकित्सालय निशार हॉस्पिटल में स्मॉग प्रभावित लोगों के लिए 2 काउंटर बनाए गए हैं। इसमें एक इमरजेंसी और दूसरा ओपीडी है।  मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर वसीम हामिद सिंधु ने शुक्रवार एक छोटे लॉकडाउन की घोषणा की। ट्रैफिक पुलिस ने भी धुआं फेंकने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना शुरू किया है। वहीं शहर प्रशान ने खर-पतवार जलाने के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। 

स्कूल बंद, बच्चों के खेलने पर रोक

हवा के खराब स्तर के मद्देनजर हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि प्रशासन ने स्कूलों को बंद कर दिया है और बच्चों को बाहर प्लेग्राउंड में खेलने पर पाबंदी लगा दी है। लोगों के गले में खरास और सांसों में दिक्कत होने की शिकायत है। पाकिस्तान के लाहौर में भी एक्यूआई का स्तर 12 बजे सुबह तक 1000 दर्ज किया गया है। जबकि यह दुनिया का सबसे प्रदूषित शहरों में है। 

लोगों के घर से निकलने पर पूर्ण प्रतिबंध

डॉन न्यूज के अनुसार लॉकडाउन के बाद लोगों को पार्क, जू, खेल के मैदान, स्मारक, म्यूजियम, खेल के मैदान, शहर की झीलों में जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। लाहौर से लेकर ननकाना साहिब, गुजरावाला, सियालकोट, फैसलाबाद, चिनीकोट और झांग जैसे सभी महत्वपूर्ण शहरों में भी यह पाबंदी लागू है। एक आधिकारिक अधिसूचना में निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 188 के तहत लोगों पर एक्शन लेने की चेतावनी दी गई है। 18 जिलों के सरकारी और निजी स्कूलों को पहले ही बंद किया जा चुका है। पाकिस्तान की मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि स्मॉग और एक्यूआई के खराब स्तर को देखते हुए उक्त कदम उठाए गए हैं। कई महत्वपूर्ण सड़कों को भी बंद कर दिया गया है। (ANI)

Latest World News



Source link
#पकसतन #म #सस #पर #इमरजस #लग #लकडउन #सकल #सडक #और #परक #सब #बद #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/emergency-on-breath-in-pakistan-impose-lockdown-schools-roads-and-parks-closed-due-to-bad-aqi-2024-11-09-1089313