बड़वानी जिले की पाटी व सिलावद पुलिस ने रविवार को अपने-अपने थाना क्षेत्र में 12 लाख से अधिक कीमत के 650 से अधिक गांजे के पौधे जब्त किए।
.
सिलावद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बोरी गांव में एक किसान ने तुअर, मिर्ची और मक्का के बीच गांजा उगा रख है। पुलिस ने गांव पहुंचकर फसलों को चेक किया तो वहां से गांजे के 625 पौधे मिले। इसके बाद घर से आरोपी टेलरिया को पकड़ा गया।
इसी तरह पाटी थाना प्रभारी रोहित पाटीदार ने बताया कि कलमी झवर गांव में एक व्यक्ति ने कपास की फसल के बीच गांजा उगा रखा था। पुलिस ने मौके से गांजे के 26 पौधे जब्त किए हैं। इनका वजन 32 किलो 800 ग्राम था। इसका बाजार मूल्य 3 लाख 28 हजार रुपए है। आरोपी इला सिंह को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी रोहित पाटीदार, सहायक उपनिरीक्षक केशव यादव, प्रधान आरक्षक बलवीर सिंह मंडलोई, विजय सोलंकी, रितेश, आरक्षक अनिल चौहान, लवकुश, अरविंद कुशवाह, सैनिक कालू सिंह शामिल थे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbarwani%2Fnews%2Fpati-and-silavad-police-seized-ganja-worth-12-lakhs-133974895.html
#पट #और #सलवद #पलस #न #लख #क #गज #पकड़ #फसल #क #बच #उग #रख #थ #गज #दन #आरप #गरफतर #Barwani #News