इंदौर नगर निगम(Indore Municipal Corporation) जलकर बकायादारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रहा है। निगम ने ऐसे बकायादारों की सूची तैयार कर ली है जिन्होंने बार-बार नोटिस देने के बावजूद जलकर(Water Tax) जमा नहीं किया है। अब इनके खिलाफ निगम पुलिस कार्रवाई करेगा और छह जनवरी से विशेष अभियान शुरू किया जाएगा।
By Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 02 Jan 2025 02:56:33 PM (IST)
Updated Date: Thu, 02 Jan 2025 03:03:59 PM (IST)
HighLights
- इंदौर नगर निगम ने बकायादारों की सूची तैयार की है।
- जलकर जमा कराने के लिए शिविर लगाएगा निगम।
- इंदौर शहर में एक लाख 89 हजार जल कनेक्शन हैं।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर नगर निगम अब जलकर के बकायादारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगा। इसके लिए छह जनवरी से विशेष मुहिम शुरू की जा रही है। जिन बकायादारों ने बार-बार नोटिस देने के बावजूद जलकर जमा नहीं किया है, ऐसे बड़े बकायादारों की सूची भी तैयार कर ली गई है।
अब इनके खिलाफ निगम पुलिस कार्रवाई करेगा। इंदौर निगम सीमा में करीब एक लाख 89 हजार जल कनेक्शन हैं। लगभग 60 हजार कनेक्शन ऐसे हैं जो अनियमित हैं। यानी इन कनेक्शनधारियों ने सालों से नगर निगम में जलकर जमा ही नहीं किया है। यही वजह है कि बकाया राशि करोड़ों रुपये में पहुंच गई।
वन टाइम सेटलमेंट योजना लागू की थी
इंदौर नगर निगम ने ऐसे कनेक्शनधारियों को राहत देते हुए वन टाइम सेटलमेंट योजना लागू की थी। इसके तहत बकायादारों को बकाया राशि का 50 प्रतिशत भुगतान करके अपना खाता नियमित करवाने की सुविधा दी गई थी।
निगम को बकायादारों से जलकर के रूप में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा वसूलने हैं। निगम को उम्मीद थी कि वन टाइम सेटलमेंट योजना को अच्छा प्रतिसाद मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सिर्फ 45 करोड़ रुपये ही निगम के खाते में पहुंचे।
शिविर लगाकर जलकर जमा करवाएंगे
इसके बाद भी निगम ने बकायादारों को कई अवसर दिए ताकि वे अपना जलकर खाता नियमित करवा सकें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब निगम ने सख्ती बरतते हुए जलकर बकायादारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर ली है। निगम छह जनवरी से इसके लिए विशेष अभियान भी शुरू करेगा। नगर निगम अलग-अलग क्षेत्रों में शिविर लगाकर जलकर जमा कराएगा।
Source link
#पन #क #टकस #नह #भरन #वल #क #खलफ #एफआईआर #दरज #करएग #इदर #नगर #नगम
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-municipal-corporation-to-file-fir-against-water-tax-defaulters-8374577