0

पापा ने कहा मां से अकेले में बात करना है… दो मासूमों के पिता ने तार से पत्नी का गला घोंटा, फिर ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र में पति लक्ष्मण ने पत्नी मणि की बिजली के तार से हत्या कर दी और फिर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के दौरान उनके दो मासूम बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। लक्ष्मण को पत्नी के अवैध संबंधों पर शक था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Mon, 23 Dec 2024 10:29:47 PM (IST)

Updated Date: Mon, 23 Dec 2024 10:29:47 PM (IST)

इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र में पति ने पत्नी को मारा फिर सुसाइड किया।

HighLights

  1. इंदौर में युवक ने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या की
  2. घटना के दौरान दोनों मासूम बच्चे बाहर खेल रहे थे
  3. दोनों फैक्ट्री में काम करते थे, पत्नी पर करता था शक

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर : लसूड़िया थाना क्षेत्र के फीनिक्स टाउनशिप में किराए के घर में रहने वाले लक्ष्मण पुत्र रमेश कुलकर्णी ने सोमवार दोपहर 12 बजे आपसी विवाद के दौरान पत्नी मणि की बिजली के तार से गला घोंट कर हत्या कर दी। इसके बाद लक्ष्मण घर से आधा किलोमीटर दूर गया और रेल के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।

अनाथ हुए दो मासूम

जिस समय यह घटना हुई उस समय आठ वर्षीय बेटी और पांच वर्षीय बेटा बाहर खेल रहे थे। पिता के निकलने के बाद जब दोनों मासूम ऊपर कमरे में पहुंचे तो मां बेहोशी की हालत में थी। उन्होंने मकान मालिक और आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। दोनों ही निजी कंपनी में मजदूरी करते थे। रविवार देर रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन बाद में दोनों सो गए थे।

पिता ने कहा था रस्सी लेकर आ रहा हूं

बच्चों ने बताया कि हम घर के अंदर खेल रहे थे। तभी पिता ने हमें कहा कि मां से अकेले में बात करना है और बाहर भेज दिया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो रहा था। अंदर से मां की आवाज कुछ देर बाद आना बंद हो गई थी। पिता उसके बाद उतरकर नीचे आए और कहने लगे कि रस्सी लेकर आ रहा हूं। हमने ऊपर देखा तो मां फर्श पर पड़ी हुई थी, उन्हें खून भी निकल रहा था। पिता ही मां की हत्या कर भाग गए हैं।

पत्नी पर करता था शक

पुलिस के मुताबिक लक्ष्मण अपनी पत्नी मणि के साथ कुछ माह पहले देवास जिले के कांटाफोड़ से यहां नौकरी की तलाश में आया था। नौकरी लगने पर यहीं दो कमरे के मकान किराए पर लिया था। मकान मालिक ने बताया कि व्यवहार से लक्ष्मण लड़ाकू नहीं था। कभी-कभी शराब पीकर आता था। उसे शक था कि पत्नी के किसी ओर के साथ अवैध संबंध है।

दोनों के मोबाइल भी फोड़े

घटना के बाद पुलिस ने कमरों की सर्चिंग की, लेकिन कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए एमवाय भेज दिए है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। मौके पर पुलिस को दोनों के मोबाइल फुटे हुए मिले हैं।

संभावना जताई जा रही है कि पति ने खुद का और पत्नी का मोबाइल फोड़ दिया होगा ताकि मोबाइल से किसी को कुछ पता नहीं चल सके। हालांकि पुलिस प्रयास कर रही है कि मोबाइल से डाटा निकाल सके। ताकि हत्या का कारण स्पष्ट हो सके।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-youth-strangled-his-wife-with-wire-then-committed-suicide-by-jumping-in-front-of-train-in-indore-8373550
#पप #न #कह #म #स #अकल #म #बत #करन #ह.. #द #मसम #क #पत #न #तर #स #पतन #क #गल #घट #फर #टरन #क #समन #कदकर #द #जन