0

पारा सामान्य से नीचे, आज बारिश के आसार – Sagar News

रविवार को 10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली बर्फीली हवा के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट आई है। अगले 24 घंटों के दौरान मौसम में और बदलाव आने की संभावना है। इससे तापमान में और गिरावट आ सकती है। कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।

.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पूर्वोत्तर भारत के ऊपर 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 240 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सब-ट्रॉपिकल जेट स्ट्रीम चल रही है। इसके प्रभाव से तापमान में गिरावट आ रही है। दक्षिण राजस्थान के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। इसके प्रभाव से सोमवार को जिले में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। जबकि 27 दिसंबर को एक नए एवं सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के पश्चिमी हिमालय तथा संलग्न मैदानी क्षेत्रों को प्रभावित करने की संभावना है। इसका प्रभाव 24 दिसंबर से शुरू होगा। लिहाजा 24 और 26 जनवरी को जिले में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsagar%2Fnews%2Ftemperatures-below-normal-rain-likely-today-134168709.html
#पर #समनय #स #नच #आज #बरश #क #आसर #Sagar #News