निगम कर्मचारी यतींद्र यादव से पार्षद कालरा की मामूली बहस ने प्रदेशभर में बड़ा बवाल कर दिया है। जीतू यादव को एमआइसी की सदस्यता गंवानी पड़ी तो भाजपा ने छह साल के लिए निष्कासित भी कर दिया।
एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने बताया कि आरोपी सौरभ (27) पिता राजकुमार निवासी कुलकर्णी का भट्टा को गिरतार किया है। टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी परदेशीपुरा क्षेत्र में किसी के घर के बाहर खड़ा है। टीम ने उसे पकड़ा तो कहने लगा कि फरारी में उज्जैन चला गया था। वारदात वाले दिन वह अभि के कहने पर कालरा के घर पहुंचा था।
कालरा के घर हुई वारदात के फुटेज में सौरभ भी दिख रहा है। सौरभ इलेक्ट्रिक संबंधी कार्यों का कांट्रेक्टर है। उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश करेंगे। अब तक 16 आरोपी गिरतार हुए हैं। 6 की तलाश जारी है।
Source link
#परट #क #धमकनवल #क #बच #रह #एमप #बजप #क #बड़ #नत #पलस #क #लग #सरग #Big #BJP #leaders #protecting #accused #councilor #Jeetu #Yadav #Indore
https://www.patrika.com/indore-news/big-bjp-leaders-are-protecting-accused-councilor-jeetu-yadav-in-indore-19326252