रणजीत सागर सिंचाई परियोजना के अंतर्गत पार्वती, काली सिंध एवं चंबल सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 दिसंबर 2024 को वर्चुअली करेंगे। इसकी कुल लागत 2182 करोड़ से अधिक है और प्रस्तावित सिंचाई रकबा 43750 हेक्टेयर है। देवास जिले म
.
सरकार का दावा है कि पार्वती काली सिंध चंबल लिंक परियोजना से प्रदेश के चंबल और मालवा क्षेत्र के लाखों किसानों का जीवन बदलेगा। उन्हें न केवल सिंचाई और पेयजल के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा, बल्कि संबंधित क्षेत्र में पर्यटन और उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। इस परियोजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश की 17 परियोजनाएं एवं राजस्थान की पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना शामिल हैं।
इस परियोजना से मुख्य रूप से राज्य के कुल 13 जिलों देवास, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, भिंड, श्योपुर, इंदौर, उज्जैन, धार, आगर-मालवा, शाजापुर एवं राजगढ़ को सिंचाई, पेयजल, मत्स्य पालन एवं औद्योगिक प्रयोजन के लिए पानी की आपूर्ति की जाएगी।
#परवत #कलसधचबल #सचई #परयजन #क #पएम #मद #करग #भमपजन #दवस #म #गरमण #न #नकल #परभत #फर #और #कलश #यतर #Dewas #News
#परवत #कलसधचबल #सचई #परयजन #क #पएम #मद #करग #भमपजन #दवस #म #गरमण #न #नकल #परभत #फर #और #कलश #यतर #Dewas #News
Source link