शिवपुरी नगर पालिका ने 74 क्विंटल जब्त अमानक पन्नी का टेंडर मात्र 7 रुपए प्रति किलो के हिसाब से जारी कर दिया। यह पन्नी बाजार में 200 रुपए प्रति किलो तक बिकती है।
.
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के नियमों के तहत रिसाइकलिंग के लिए टेंडर निकाला गया था। इसमें दिल्ली और उत्तर प्रदेश के चार ठेकेदारों ने हिस्सा लिया। सबसे ऊंची बोली 7 रुपए प्रति किलो की लगी। नगर पालिका ने इसी दर पर टेंडर स्वीकृत कर दिया।
‘सौदे से नगर पालिका को लाखों का नुकसान’ शुक्रवार को जब ठेकेदार का ट्रक पन्नी लेने पहुंचा, तब भाजपा पार्षद विजय शर्मा सहित अन्य पार्षदों ने विरोध किया। उन्होंने टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठाए। पार्षदों ने कहा कि इस सौदे से नगर पालिका को लाखों का नुकसान होगा।
विरोध के बाद नगर पालिका प्रशासन को पन्नी को वापस गोदाम में रखना पड़ा। नगर पालिका के एसआई और प्रभारी एचओ योगेश शर्मा ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया नियमानुसार की गई थी। अब पार्षदों के विरोध के बाद नया टेंडर जारी किया जाएगा।
#परषद #क #आरप #नप #क #लपरवह #स #लख #क #नकसन #रपए #कल #वल #अमनक #पनन #क #रपए #कल #म #दय #टडर #Shivpuri #News
#परषद #क #आरप #नप #क #लपरवह #स #लख #क #नकसन #रपए #कल #वल #अमनक #पनन #क #रपए #कल #म #दय #टडर #Shivpuri #News
Source link