0

पार्षद कालरा के घर हमला करने वाले 5 ओर पकड़ाए: एसआईटी ने सीहोर के ढाबे पर दी दबिश, अभी तक 15 की हुई गिरफ्तारी – Indore News

इंदौर के पार्षद कालरा के घर पर हमला करने वाले पांच और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। एसआईटी अधिकारियों के अनुसार, इन आरोपियों को सीहोर के पास से पकड़ा गया। हालांकि, जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने थाने आकर सरेंडर किया था। इससे पहले भी पुलि

.

जूनी इंदौर पुलिस ने शैलेन्द्र उर्फ पिंटू (36), विशाल (35), गोलू उर्फ अभिजीत (30), धीरज (35), और संतोष को सिहोर के पास एक ढाबे से पकड़ने का दावा किया। जानकारी के अनुसार, इन आरोपियों ने थाने में आकर सरेंडर किया। एक दिन पहले, बंटी नामक आरोपी भी तुकोगंज थाने में सरेंडर कर चुका था, जिसे एसआईटी टीम ने पकड़ा था।

वीडियो से हुई शिनाख्त

पुलिस ने पार्षद कालरा के घर पर हुए हमले की वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की थी। अब तक मामले में कुल 15 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस की कार्रवाई जारी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं।

ये खबर भी पढ़े…

भाजपा पार्षद के बेटे के कपड़े उतारकर वीडियो बनाया:इंदौर में मां-दादी के सामने नाबालिग को पीटा; निगम परिषद सदस्य के समर्थकों की करतूत

#परषद #कलर #क #घर #हमल #करन #वल #ओर #पकड़ए #एसआईट #न #सहर #क #ढब #पर #द #दबश #अभ #तक #क #हई #गरफतर #Indore #News
#परषद #कलर #क #घर #हमल #करन #वल #ओर #पकड़ए #एसआईट #न #सहर #क #ढब #पर #द #दबश #अभ #तक #क #हई #गरफतर #Indore #News

Source link