0

पालतू पशुओं की गिनती के लिए ट्रेनिंग: मऊगंज जिले में 52 प्रगणक व 10 सुपरवाइजर्स की तैनाती – Mauganj News

रीवा और मऊगंज जिलों में इस वर्ष पशुओं की गिनती अलग-अलग होगी। 21वीं पशु गणना के लिए जिले के सुपरवाइजर और गिनती करने वाले कर्मचारियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण टीआरएस कॉलेज में दिया गया। इसकी खास बात यह है कि यह गिनती पूरी तरह से टैबलेट के माध्यम से

.

पशुपालन एवं डेयरी विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन के आधार पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पशु गणना होगी। हर ग्रामीण प्रगणक तीन हजार घर और शहरी क्षेत्र में चार हजार घरों में पशुओं की गणना होगी। इसके रीवा जिले में 147 प्रगणक और 29 सुपरवाइजर्स को तैनात किया गया है। इसी तरह मऊगंज जिले में 52 प्रगणक व 10 सुपरवाइजर्स की ड्यूटी लगाई गई है। संयुक्त संचालक ने बताया कि पशु गणना में सभी पालतू पशुओं को शामिल किया गया है। इसमें गोवंश, भैंस वंश, बकरी, कुत्ता, गधा, घोड़ा, खच्चर, मुर्गी आदि की गणना नस्लवार होगी।

#पलत #पशओ #क #गनत #क #लए #टरनग #मऊगज #जल #म #परगणक #व #सपरवइजरस #क #तनत #Mauganj #News
#पलत #पशओ #क #गनत #क #लए #टरनग #मऊगज #जल #म #परगणक #व #सपरवइजरस #क #तनत #Mauganj #News

Source link