सीहोर में आज शनिवार को पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन फिंगर प्रिन्ट के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार थाना स्तर पर पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन प्रकरण के निरा
.
पुलिस अधीक्षक शुक्ला ने दिए दिशा निर्देश।
पुलिस अधीक्षक शुक्ला द्वारा पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन के संबंध में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभांरभ करते हुए उपस्थित प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों को पासपोर्ट, आईवीएफआरटी विदेशी नागरिक, चरित्र सत्यापन प्रकरण, फिंगर प्रिन्ट तथा सायबर अपराध एवं विवेचना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बताया गया है कि कार्यक्रम के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग, रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र यादव, निरीक्षक डीएसबी कमल सिंह मण्डलोई, उप निरीक्षक पुरुषोत्तम दांगी एवं प्रधान आरक्षक सुशील साल्वे सहित प्रशिक्षण में शामिल हुये 45 प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक उपस्थित रहे।
#पसपरट #एव #चरतर #सतयपन #क #लकर #एक #दवसय #परशकषण #करयकरम #शमल #हए #परधन #आरकषक #एव #आरकषक #पलस #अधकषक #न #दए #दशनरदश #Sehore #News
#पसपरट #एव #चरतर #सतयपन #क #लकर #एक #दवसय #परशकषण #करयकरम #शमल #हए #परधन #आरकषक #एव #आरकषक #पलस #अधकषक #न #दए #दशनरदश #Sehore #News
Source link