छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर मार्ग पर बनगांव पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
.
चौकी प्रभारी महेंद्र शाक्य के मुताबिक हादसा रात्रि 8:00 बजे की है। छिंदवाड़ा से सिंगोडी की आर जा रहे छोटा मालवाहन ने सामान सामन से आ रहे बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
बाइक पर सवार ओमकार पिता रामपद ऊइके (19) निवासी झिरना और किशोर पिता मदभान युवनाती (32) बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें तत्काल एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर ओमकार की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि किशोर गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन को जब्त कर लिया है। वहीं, ड्राइवर की तालाश जारी है।
#पकअप #न #बइक #क #मर #टककर #एक #क #मत #एक #गभर #बनगव #पटरल #पप #क #पस #हआ #हदस #डरइवर #फरर #Chhindwara #News
#पकअप #न #बइक #क #मर #टककर #एक #क #मत #एक #गभर #बनगव #पटरल #पप #क #पस #हआ #हदस #डरइवर #फरर #Chhindwara #News
Source link