0

पिकअप वाहन ने बाइक को मारी टक्कर मौत: केवलारी ग्राम के पास की घटना, गंभीर घायल जबलपुर रेफर – Seoni News

सिवनी जिले के विकास खंड घंसौर के अंतर्गत आने वाले केवलारी ग्राम के पास सुबह के समय एक सड़क हादसा हो गया। जहां एक पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। जिसे मेडिकल कालेज जबलपुर रेफर क

.

जानकारी के अनुसार एक बाइक में सवार होकर 2 लोग घर से घंसौर जा रहे थे। जब वह केवलारी ग्राम के समीप पहुंचे तो पिकअप वाहन और बाइक में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने 108 वाहनऔर घंसौर पुलिस को दी। जिसके बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर लाया गया। जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज जबलपुर रेफर कर दिया है।

मृतक का नाम रिक्खु सिंह राजपूत पिता भगवानी राजपूत उम्र 48 वर्ष निवासी भिलाई घायल का नाम सुक्खु यादव 30 वर्ष है। घंसौर थाना प्रभारी का कहना है कि सूचना मिली थी कि केवलारी के समीप पिकअप वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fseoni%2Fnews%2Fpickup-vehicle-collided-with-bike-and-death-134257716.html
#पकअप #वहन #न #बइक #क #मर #टककर #मत #कवलर #गरम #क #पस #क #घटन #गभर #घयल #जबलपर #रफर #Seoni #News