बुधवार शाम को कुसमैली मंडी के पास अज्ञात पिकअप और बाइक सवार की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।
.
धरमटेकड़ी पुलिस ने मामले की छानबीन की, जिसमें मृतक की पहचान अमरवाड़ा के पेठदेवरी निवासी प्रशांत (25) पिता भूपसिंह साहू के तौर पर हुई। प्रशांत साहू ने बाइक से कुसमैली मंडी से खापाभाट जाते समय एक वाहन को ओवरटेक किया। इस दौरान सामने से आ रही पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
धरम टेकडी चौकी प्रभारी महेंद्र शाक्य ने बताया कि पेठदेवरी निवासी प्रशांत पिता भूपसिंह साहू बाइक से शाम पांच बजे कुसमैली मंडी की ओर जा रहा था, तभी उसे मोढ़ पर सामने से आ रही पिकअप ने रौंद दिया। जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
पुलिस कर रही मामले की जांच
सड़क हादसे की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिकअप वाहन काफी तेज गति से दौड़ रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ है।पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चुरी में रखवाया है।
#पकअप #वहन #न #बइक #सवर #क #रद #मत #कसमल #मड #स #खपभट #जत #समय #हआ #हदस #जच #म #जट #पलस #Chhindwara #News
#पकअप #वहन #न #बइक #सवर #क #रद #मत #कसमल #मड #स #खपभट #जत #समय #हआ #हदस #जच #म #जट #पलस #Chhindwara #News
Source link