0

पिता करता था नशे में छेड़छाड़: 21 साल की बेटी ने की शिकायत, पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तार किया – Ratlam News

21 साल की बेटी ने अपने 50 साल के पिता पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। बेटी की शिकायत पर पुलिस ने पिता के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मामला थाना औद्योगिक क्षेत्र का है।

.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पिता नशे का आदी है और अक्सर नशे में होने पर उसके साथ दुर्व्यवहार करता था। उसकी मां नौकरी करती हैं और पिता बाजार में ठेला लगाता है। जब मां काम पर होती थीं, तो पिता उसके साथ छेड़छाड़ करता था। पिछले कुछ दिनों से ये घटनाक्रम लगातार जारी था। पीड़िता ने अपनी परेशानी अपनी मामी को बताई, जिसके बाद मामी ने पीड़िता की मां को इस बारे में सूचित किया। मां ने बेटी के साथ मिलकर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

अकेले घर में रहने से डरती थी- पीड़िता की मां पीड़िता की मां ने कहा काम से घर आने पर बेटी मेरे सामने ही रहती थी। अकेले घर में रहने से डरती थी, लेकिन मैं इस बात को समझ नहीं पाई। स्थिति ये थी कि रात को भी मेरी बेटी मेरे बिल्कुल पास ही सोना पसंद करती थी। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे का आदी है। पीड़िता की शिकायत पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

#पत #करत #थ #नश #म #छड़छड़ #सल #क #बट #न #क #शकयत #पलस #न #कस #दरज #कर #गरफतर #कय #Ratlam #News
#पत #करत #थ #नश #म #छड़छड़ #सल #क #बट #न #क #शकयत #पलस #न #कस #दरज #कर #गरफतर #कय #Ratlam #News

Source link