0

पिता ने दिया बेटे को गर्म तेल में हाथ डालकर समोसे तलने का हुनर, देखने दूर-दूर से आते हैं लोग

कड़ाई में डले हुए गर्म खौलते तेल की एक बूंद भूलवश ही यदि आप के शरीर पर गिर जाए तो आपका सारा शरीर झन्नाने लगता है, क्या आपने कभी सुना और देखा है कि मध्‍य प्रदेश के जबलपुर का एक शख्स खौलते हुए तेल में हाथ डालकर मंगौड़े तलता है, जिसका स्वाद लेने के लिए जबलपुर ही नहीं प्रदेश और देशभर के लोग यहां पहुंचते हैं।

By Atul Shukla

Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 09:40:38 AM (IST)

Updated Date: Sat, 16 Nov 2024 01:02:48 AM (IST)

बड़ा फुहारा घमंडी चौक पर देवा मंगोड़ा की दुकान में खौलती कढ़ाही में हाथ डालते अतुल जैन उर्फ अंकू: नईदुनिया।

HighLights

  1. गर्म तेल में हाथ, हुनर और स्वाद तीनों ही लाजवाब।
  2. पीढियों से चला आ रहा हुनर, पिता ने बेटे को सौंपा।
  3. 1918 में इस प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया था।

अतुल शुक्ला, नईदुनिया, जबलपुर(Jabalpur News)। शहर के व्यस्ततम व्यापारिक क्षेत्र बड़ा फुहारा में एक प्रतिष्ठान ऐसा भी है, जहां आश्चर्य किंतु सत्य की तर्ज पर प्रतिदिन खौलते तेल की कड़ाही में हाथ डालकर गर्मागर्म मंगौड़े निकाले जाते हैं। इस प्रतिष्ठान का नाम है-देवा मंगौड़े वाले।

naidunia_image

1918 में इस प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया था

आज से करीब 106 वर्ष पूर्व वर्ष 1918 में जबलपुर निवासी मूलचंद जैन के पुत्र कंछेदीलाल जैन ने इस प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया था। इसके बाद इसकी कमान देवेंद्र कुमार जैन उर्फ देवा के हाथों में आ गई, जिन्हें उनके गुरुबाबा प्यारेलाल दादा का विशेष आशीर्वाद मिला।

naidunia_image

राजनेताओं से लेकर कलाकार और आम लोगों के बीच फैलता गया

इसके बाद उन्होंने कड़ाहे में उबलते तेल में हाथ डालकर मंगौड़े निकालने में माहिर हो गए। देखते ही देखते उनका यह हुनर शहर के राजनेताओं से लेकर कलाकार और आम लोगों के बीच फैलता गया।

naidunia_image

पीढियों से चला आ रहा हुनर, पिता ने बेटे को सौंपा

  • देवा ने बेटे अतुल जैन उर्फ अंकू को यह हुनर दिया, जिस पर उनकी और उनके गुरू की विशेष कृपा रही।
  • प्रतिष्ठान ने शताब्दी वर्ष 2018 मनाया, दो साल पहले ही अंकू के पिता देवा मंगौड़ा वाले का निध हो गया।
  • पिता ने इस संसार को अलविदा कह दिया, हां, लेकिन उन्होंने अपना हुनर पुत्र अतुल जैन को सौंप दिया।
  • आज भी इस दुकान में हर दिन लोगों के भीड़ लगी रहती है, इसमें कई अंकू का हुनर देखने आते हैं।
  • जबलपुर के नए और पुराने देवा मंगौड़ा प्रेमी की भीड़, अंकू को भी वही प्यार देती, जो पिता को देती थी।
  • देवा की भांति ही अंकू के हाथों से निकाले गए मंगौड़े खाकर जमकर इसकी सराहना करते हैं।

naidunia_image

naidunia_image

पूजन के बाद कड़ाहे में डालते हैं हाथ

तेल में हाथ डालने से पहले करते हैं विधिवत से पूजन- ऐसा नहीं है कि इस हुनर को अजमाने के लिए कोई विधि-विधान न हो, बल्कि पिता ने अंकू को अपने हुनर के साथ-साथ पूजन विधि के बारे में भी बताया। अंकू हर दिन, गर्म तेल में हाथ डालने से पूर्व विधि-विधि से पूजन-अर्चन करते हैं।

naidunia_image

दुकान और आसपास का वातावरण सुगंध से भर जाता है

पिता देवा की ही भांति अपने आराध्य को गुलाब की आकर्षक माला अर्पित करते हैं और फिर धूप-बत्ती की जाती है। इस दौरान दुकान और आसपास का वातावरण सुगंध से भर जाता है। इसके बाद गर्म कड़ाही में का तेल डाला जाता है। इसके बाद उसे पूरी तरह उबलने समय दिया जाता है।

naidunia_image

आलूबंड़ा, साबूदाना बड़ा, भाजीबड़ा व भजिया भी तलकर खिलाते हैं

जब तेल खौलने लगता है, तब अंकू अपने हाथों से मंगीड़े की दाल छोड़ता है। इसके बाद अंकू मंत्रोच्चारण करते हुए खौलते तेल के बीच हाथ डालकर मंगौड़े बाहर निकाल देता है। समय के साथ वह मंगौड़े के साथ-साथ समोसा, आलूबंड़ा, साबूदाना बड़ा, भाजीबड़ा व भजिया भी तलकर खिलाते हैं।

naidunia_image

सिल-लोढ़े से खुद पीसते हैं मंगौड़े की दाल

अतुल जैन देवा, मूंग दाल को मिक्सी च चक्की में पीसवाने की बजाए खुद सिल और लोढे में पीसते हैं। इससे पहले वे छह घंटे तक छिलके वाली मूंग को पानी में भिगो कर रखते हैं।

naidunia_image

खुद ब खुद जुबान से निकलता है वाह क्या स्वाद है

परिवार के सदस्य भीगी मूंग को पीसकर पूर्वजों से मिली सीख के अनुरूप मसालों का मिश्रण करते हैं। इसमें मिलाया जाने वाला अदरक व मिर्च सब संतुलित होता है और फिर तैयारी मिश्रण को गर्म तेल में डालकर मंगौड़े बनाए जाते हैं, जो जबलपुरिया बड़े चाव से खाते हैं और फिर खुद ब खुद जुबान से निकलता है वाह क्या स्वाद है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fjabalpur-father-gave-his-son-the-skill-of-frying-samosas-in-hot-oil-people-come-from-far-and-wide-to-see-him-8359443
#पत #न #दय #बट #क #गरम #तल #म #हथ #डलकर #समस #तलन #क #हनर #दखन #दरदर #स #आत #ह #लग