पिपरिया के मटकुली बाजार में भाईदूज की शाम मढ़ई मेले का आयोजन किया गया। इसमें 40 गांव से लोग परिवार सहित शामिल हुए।
.
पारंपरिक ऊंची ढाल के साथ नृत्य करता आदिवासी समाज मेला मैदान पहुंचा। पूर्व विधायक हरिशंकर जायसवाल, भाजपा नेता नवनीत सिंह नागपाल, सरपंच सहित जनप्रतिनिधि मेले में उपस्थित रहे। दोपहर बाद से ही गांवों से ऊंची-ऊंची ढाल लेकर ग्रामीण भजन गाते नृत्य करते मटकुली पहुंचने लगे। मटकुली बाजार में अनेक प्रकार की खान-पान सहित अन्य दुकानें, झूले सजे थे। ग्रामीणों ने मेले का लुत्फ उठाया।
मेले में भाईदूज पर कुलदेवी गांगो माता का पूजन किया गया। मटकुली निवासी पप्पू खान, संजय दुबे ने बताया दो दिन से मेले की तैयारी चल रही थी। छिंदवाड़ा जिले से भी लोग आए। करीब 50से 60 ढाल मेले में शामिल रही।
#पपरय #क #मटकल #म #भर #मढई #मल #ऊच #ढल #लकर #गव #क #आदवस #हए #शमल #कलदव #गग #मत #क #पजन #कय #Pipariya #News
#पपरय #क #मटकल #म #भर #मढई #मल #ऊच #ढल #लकर #गव #क #आदवस #हए #शमल #कलदव #गग #मत #क #पजन #कय #Pipariya #News
Source link