पिपलानी इलाके में एक सिरफिरे युवक ने अपने परिवार वालों को घर में बंद कर घर में आग लगा दी। आग की लपटें उठती देख पड़ोसी ने फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी। आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड के आरोपी युवक ने कांच फोड़े और कर्मचारियों से अभद्रता की।
.
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को काबू किया और उसके घरवालों को बाहर निकाला । पुलिस ने आरोपी से ऐसा करने की वजह पूछी। आरोपी ने बताया- पत्नी मायके चली गई है। नाराज होकर उसने घर में आग लगाई। पुलिस ने आरोपी सचिन मालवीय पर दो मामले दर्ज किए हैं। पहली एफआईआर शासकीय कार्य में बाधा डालने की है। दूसरी एफआईआर पड़ोसी महिला मनोरमा सक्सेना की शिकायत पर दर्ज की।
थाने के टू-आईसी आनंद सिंह परिहार ने बताया कि आरोपी सचिन मालवीय नशा करने का आदि है। कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी मायके चली गई थी। वह घर में अकेला था। इस बीच उसने कमरे में रखे कपड़ों में आग लगा दी। कुछ देर में आग काफी उग्र हो गई। आग की लपटें उठती देख पड़ोसी महिला बाहर निकली।
उसने तुरंत फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी। आग बुझाने पहुंची फायरब्रिगेड अमले से आरोपी सचिन उलझ गया। वह चाह रहा था आग न बुझाई जाए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
आग फैलती तो हो सकता था बड़ा हादसा
पुलिस के मुताबिक आरोपी का दो कमरे का मकान है। आग दोनों कमरों में लग चुकी थी। घर में एलपीजी गैस सिलेंडर रखा था। गनीमत रही पड़ोसियों की सूचना पर फायरब्रिगेड समय पर पहुंच गई। वरना हादसा आग फैलने से बड़ा हादसा होता।
#पपलन #क #घटन #परवर #वल #क #बद #कर #यवक #न #घर #म #आग #लगई #बझन #पहच #फयरबरगड #क #कच #तड़ #Bhopal #News
#पपलन #क #घटन #परवर #वल #क #बद #कर #यवक #न #घर #म #आग #लगई #बझन #पहच #फयरबरगड #क #कच #तड़ #Bhopal #News
Source link