0

पिपलिया के ग्रामीणों ने की पुल बनाने की मांग: कलेक्टर से बोले- गांव तक नहीं आती स्कूल बस और एंबुलेंस – Khargone News

पुलिया निर्माण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण।

जिले के भीकनगांव क्षेत्र पिपलिया बुजुर्ग के ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण की मांग की। मंगलवार दोपहर 2 बजे बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने कहा कि पुलिया नहीं होने से गांव तक स्कूल बस और एंबुलेंस नहीं पहुंच पा रही हैं।

.

निःशक्त अनिल बड़ोले ने गांव की समस्या रखी। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी 2024 को 15 लाख लागत के पुलिया निर्माण की स्वीकृति हुई थी, लेकिन मौके पर पुलिया का निर्माण हुआ ही नहीं है। ग्राम पंचायत से राशि नहीं मिलना बकाया बताया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची थी। डिप्टी कलेक्टर सत्यनारायण दर्रे ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।

जनपद में पूर्ण बता रहे निर्माण

ग्रामीणों ने पत्र में बताया कि जनपद पंचायत की वेबसाइट पर पुलिया निर्माण पूर्ण बताया जा रहा है, जबकि सालभर बाद भी पूल की सुविधा नहीं मिली है। क्षेत्र में आसपास की रोड बनाई जा रही है, लेकिन 700 से ज्यादा लोगों की सुविधा को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fkhargone%2Fnews%2Fpipaliya-villagers-demanded-the-construction-of-a-bridge-134098987.html
#पपलय #क #गरमण #न #क #पल #बनन #क #मग #कलकटर #स #बल #गव #तक #नह #आत #सकल #बस #और #एबलस #Khargone #News