संतनगर में रहने वाले 73 साल के बुजुर्ग दो बोतल में गंदा पानी लेकर अफसरों के पास पहुंचे थे। इस पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) का अमला मौके पर पहुंचा और गंदे पानी आने की जांच की। उन्होंने नाले के समीप की पाइपलाइन में लीकेज होने की बात कहते हु
.
इस बीच फ्रीगंज में भी नलों से काला पानी आने की शिकायत आई है। पीएचई की पाइपलाइन पुरानी और अंदर से सड़ने की वजह से भी लोगों के घरों में गंदा व मटमैला पानी आ रहा है। संतनगर निवासी चरणजीतसिंह अरोरा ने नलों से आ रहे गंदे पानी की दो बोतल भरकर पीएचई के कंट्रोल रूम पर पहुंचकर शिकायत की थी।
इस पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो वे गंदे पानी की बोतलें लेकर दैनिक भास्कर कार्यालय पहुंचे और बताया कि तीन माह से गंदा मटमैला पानी आ रहा है, जिसमें से बदबू आ रही है। इस पानी का उपयोग पीने में कैसे कर सकते हैं? यह पानी तो रहवासियों को बीमार कर देगा। उन्होंने गंदे पानी की शिकायत पीएचई को भी की। इसके बाद पीएचई के अधिकारी व कर्मचारी संतनगर पहुंचे।
उन्होंने जांच में पाया कि नाले के ऊपर से जा रही पाइपलाइन में लीकेज से गंदा पानी आ रहा है। इसे तीन दिन में सुधार दिया जाएगा। इसे लेकर भी रहवासियों ने सवाल उठाया है कि पाइपलाइन को खुले नालों के ऊपर से निकाले जाने की बजाए दूसरी सुरक्षित जगह से क्यों नहीं डाला जा रहा, ताकि गंदे पानी की समस्या नहीं आए। पाइपलाइन फिर से फूटेगी तो गंदा पानी आएगा, इसका स्थायी समाधान जरूरी है।
#पएचई #क #तन #दन #म #सधर #करन #क #दव #गद #पन #सपलई #क #करण #पइपलइन #म #लकज #बतय #Ujjain #News
#पएचई #क #तन #दन #म #सधर #करन #क #दव #गद #पन #सपलई #क #करण #पइपलइन #म #लकज #बतय #Ujjain #News
Source link