दक्षिण अफ्रीका की यात्रा को लेकर एक व्यापारी ने उपभोक्ता फोरम और पीएमओ में एयरलाइंस कंपनी की शिकायत की है। व्यापारी की शिकायत के बाद एयरलाइंस कंपनी ने ई-मेल पर माफी भी मांगी है। व्यापारी प्रणय वशिष्ठ ने शिकायत में कहा कि 9 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका क
.
10 फरवरी को मुंबई एयरपोर्ट पर बोर्डिंग से रोका और कहा कि रिटर्न टिकट नहीं है। उन्होंने कहा जब वन-वे टिकट मान्य नहीं है तो बुकिंग क्यों की गई। किस नियम के तहत फ्लाइट में चढ़ने से रोका गया।
उन्होंने इस मामले में उपभोक्ता फोरम में शिकायत की। साथ ही एयरलाइंस कंपनी पर एफआईआर की मांग करते हुए एयरलाइंस को भारत में प्रतिबंधित करने की मांग की। उन्होंने इस मामले में जयपुर की एक ट्रेवल एजेंसी पर भी 6.38 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया।
#पएमओ #स #शकयत #रटरन #टकट #नह #हन #क #बल #वदश #यतर #स #रक #Indore #News
#पएमओ #स #शकयत #रटरन #टकट #नह #हन #क #बल #वदश #यतर #स #रक #Indore #News
Source link