0

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय-1 में अंतरराष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी: भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विषय पर प्रमुख उप-विषयों पर परियोजनाओं की पेश की झलक – Bhopal News

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 भोपाल में गुरूवार को विशाल और रंगारंग राजकीय अंतरराष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा देना था। प्रदर्शनी का विषय था ‘स्थायी

.

उद्घाटन समारोह में शामिल हुए प्रधानाचार्य गौरव कुमार द्विवेदी, जिन्होंने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक प्रतिभा को उजागर करना और उनके भीतर समाज और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना को जागृत करना है। उन्होंने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय के इस मंच ने उन्हें अपनी वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता को प्रकट करने का बेहतरीन अवसर प्रदान किया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अद्भुत और नवाचारी परियोजनाओं का प्रदर्शन किया। इनमें प्रमुख थे ‘मच्छर रिपेलेंट’ और ‘वाटर हाइसिंथ टू बायोप्लास्टिक कन्वर्टर’ जैसे पर्यावरणीय और समाजिक समस्याओं पर आधारित प्रोजेक्ट्स, जो दर्शाते हैं कि आने वाली पीढ़ियां स्थायी विकास और विज्ञान के माध्यम से नई दिशा की ओर बढ़ सकती हैं। विद्यार्थियों ने इन परियोजनाओं के माध्यम से अपनी वैज्ञानिक समझ और सामाजिक जागरूकता का परिचय दिया।

इस प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने-अपने क्षेत्रों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधित नवीनतम विचार प्रस्तुत किए। यह प्रदर्शनी न केवल छात्रों के लिए एक अनुभवात्मक सीखने का अवसर थी, बल्कि समाज के लिए भी यह संदेश था कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार से ही हम भविष्य को सुरक्षित और समृद्ध बना सकते हैं।

#पएमशर #कदरय #वदयलय1 #म #अतररषटरय #बल #वजञनक #परदरशन #भवषय #क #लए #वजञन #और #परदयगक #वषय #परपरमख #उपवषय #पर #परयजनओ #क #पश #क #झलक #Bhopal #News
#पएमशर #कदरय #वदयलय1 #म #अतररषटरय #बल #वजञनक #परदरशन #भवषय #क #लए #वजञन #और #परदयगक #वषय #परपरमख #उपवषय #पर #परयजनओ #क #पश #क #झलक #Bhopal #News

Source link