0

पीएमश्री गर्ल्स स्कूल की छात्राओं की जीत: दूसरे स्कूल के शिक्षक आकर पढ़ाएंगे केमिस्ट्री और बायोलॉजी; जनसुनवाई में की थी शिकायत – Guna News

छात्राओं ने जनसुनवाई में पहुंचकर आवेदन दिया था।

पीएम श्री गर्ल्स स्कूल कैंट में बायोलॉजी और केमिस्ट्री पढ़ाने के लिए दो शिक्षकों की दूसरे स्कूल से व्यवस्था की गई है। अब वे छात्राओं को पढ़ाएंगे। छात्राओं ने जनसुनवाई में टीचर की शिकायत करते हुए कहा था कि टीचर उन्हें ठीक से सब्जेक्ट नहीं पढ़ा पाती है

.

बता दें कि पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कैंट की कक्षा 11 और 12 की लगभग 15 छात्राएं मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचीं थीं। यहां उन्होंने कलेक्टर को आवेदन दिया। आवेदन में उन्होंने बताया था कि केमिस्ट्री टीचर रजनी गुप्ता जब पढ़ाती हैं तो वह भूल जाती हैं। विषय को पूरी तरह से समझा भी नहीं पाती हैं। मैडम बोर्ड पर गलत लिखती हैं और गलत ही उच्चारण करती हैं। टीचर से जब पूछते हैं तो वह डांट देती हैं।

छात्रों ने आवेदन में कहा कि केमिस्ट्री में आ रही दिक्कतों के संबंध में जब स्कूल की प्रिंसिपल से बात की तो उन्होंने कोचिंग लगाने की सलाह दे दी। इसी से परेशान होकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दी। प्रिंसिपल लगातार शिकायत बंद कराने का दबाव बना रही हैं। जब केमिस्ट्री टीचर रजनी गुप्ता को शिकायत करने का पता चला, तो उन्होंने प्रैक्टिकल में नंबर काटने की धमकी दी।

कलेक्ट्रेट पहुंची थी छात्राएं।

छात्राओं का कहना था कि इनसे पहले जो शिक्षक केमिस्ट्री पढ़ाते थे, उनका पढ़ाना अच्छे से समझ आता था। ये टीचर जब प्रमोट होकर स्कूल में पदस्थ हुईं, तो पिछले शिक्षक अतिशेष हो गए और उनका तबादला दूसरे स्कूल में हो गया। आवेदन के जरिए छात्राओं ने मांग की है कि विद्यालय में एक अनुभवी केमिस्ट्री शिक्षक की नियुक्ति की जाए, क्योंकि बोर्ड एग्जाम भी कुछ ही महीनों में आने वाले हैं।

शिक्षा विभाग ने की जांच

छात्राओं की शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने मामले की जांच की। कलेक्टर के आदेश के बाद शिक्षा विभाग की एक टीम पीएमश्री कन्या स्कूल पहुंची। टीम में शामिल विषय विशेषज्ञ टीचर ने क्लास में पहुंचकर केमिस्ट्री और बायोलॉजी के शिक्षक को पढ़ाते हुए देखा। यही नहीं सबूत के तौर पर पढ़ाने की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई आखिर में यह निकलकर सामने आया कि केमिस्ट्री और बायोलॉजी की टीचर उच्च पद पर प्रभार पर आए हैं। उन्हें विषय वस्तु की व्याख्या में समस्या आ रही है। ऐसे में वार्षिक परीक्षा निकट होने एवं छात्राओं के हित को देखते हुए स्थानीय स्तर पर व्यवस्था की गई है। दूसरे स्कूल के टीचर उन्हें पढ़ाने जायेंगे।

#पएमशर #गरलस #सकल #क #छतरओ #क #जत #दसर #सकल #क #शकषक #आकर #पढएग #कमसटर #और #बयलज #जनसनवई #म #क #थ #शकयत #Guna #News
#पएमशर #गरलस #सकल #क #छतरओ #क #जत #दसर #सकल #क #शकषक #आकर #पढएग #कमसटर #और #बयलज #जनसनवई #म #क #थ #शकयत #Guna #News

Source link