0

पीएम आवास के खाली मकानों का आवंटन: लॉटरी सिस्टम से 50 हितग्राहियों का चयन, सात दिनों के अंदर जमा करानी होगी राशि – Harda News

सोमवार को नगर पालिका सभागृह में प्रधानमंत्री आवास योजना के खाली मकानों का आवंटन लॉटरी सिस्टम से किया गया। एएचपी घटक के अंतर्गत सी, डी एवं ई ब्लॉक के 79 हितग्राहियों का चयन नपाध्यक्ष भारती कमेडिया की मौजूदगी में किया गया।

.

सीएमओ कमलेश पाटीदार ने बताया कि पीलियाखाल के पास नगर पालिका के द्वारा बनाए गए पीएम आवास के लिए पूर्व 210 हितग्राहियों का चयन किया गया था, जिन्हें मकान के लिए राशि जमा कराने का पर्याप्त समय दिया गया था, लेकिन निर्धारित समयावधि के दौरान उनके द्वारा राशि जमा नहीं कराई गई।

जिसके चलते खाली मकानों के लिए सोमवार को लॉटरी सिस्टम से 79 हितग्राहियों का चयन किया गया। जिसमें से 50 हितग्राहियों को मकान आवंटित किए गए है और सभी पचास हितग्राहियों को आगामी सात दिनों के भीतर एक लाख अस्सी हजार रुपये नगदी या किसी बैंक से फाइनेंस कराने के निर्देश दिए गए है।मकान मिलने पर हितग्राहियों ने नगर पालिका प्रशासन का आभार जताया है।

#पएम #आवस #क #खल #मकन #क #आवटन #लटर #ससटम #स #हतगरहय #क #चयन #सत #दन #क #अदर #जम #करन #हग #रश #Harda #News

Source link