प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के दूसरे चरण का सर्वे शुरू हो गया है। पात्र परिवार 31 मार्च तक अपने नाम जुड़वा सकते हैं। आवास प्लस 2.0 ऐप से सर्वे होगा। नागरिक खुद भी मोबाइल एप के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
.
पंचायत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के दूसरे चरण के तहत पात्र परिवारों के नाम 31 मार्च तक स्थाई प्रतीक्षा सूची में जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। योजना अंतर्गत केन्द्रीय मंत्री-मंडल ने योजना को अगले पांच साल के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2028-29 तक की मंजूरी दी है। इस संबंध में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने आवास प्लस की सूची बनाने के लिए आवास प्लस सर्वे 2024 शुरू किया है।
एप से कर सकेंगे आवेदन
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे जिले में ग्राम पंचायत में नियुक्त किए गए सर्वेयर सचिव/रोजगार सहायक द्वारा किया जाएगा। सर्वे का काम आवास प्लस एप-2024 से किया जाएगा। इसमें नागरिक खुद के मोबाईल से भी आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए मोबाइल एप्लिकेशन आवास प्लस 2.0 बनाया डेवलप किया गया है। इस ऐप की लिंक आवास सॉफ्ट पोर्टल https://pmayg.nic.in/infoapp.html पर भी उपलब्ध है। सर्वे के लिए समस्त जिले/जनपद और ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारियों एवं नामांकित सर्वेयर को प्रशिक्षण दिया गया है। सर्वे 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।
2016 में शुरू हुई थी योजना
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से 1 अप्रैल 2016 से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) शुरू की गई थी। इसके अंतर्गत सभी पात्र बेघर परिवारों और कच्चे तथा जीर्ण-शीर्ण मकानों में रह रहे परिवारों को बुनियादी सुविधा युक्त पक्का आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
#पएम #आवस #यजन #क #लए #सरव #शर #मबइल #एप #क #जरए #हग #सरव #नगरक #खद #भ #कर #सकत #ह #आवदनजनए #परकरय #Guna #News
#पएम #आवस #यजन #क #लए #सरव #शर #मबइल #एप #क #जरए #हग #सरव #नगरक #खद #भ #कर #सकत #ह #आवदनजनए #परकरय #Guna #News
Source link