0

पीएम कल करेंगे स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से संवाद: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे पट्टों का वितरण, मऊगंज में सांसद जनार्दन मिश्र रहेंगे मौजूद – Mauganj News

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना का केंद्र स्तरीय कार्यक्रम 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना के लाभार्थियों से संवाद करेंगे और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पट्टों का वितरण करेंगे।

.

कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के पात्र हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में दिए जाएंगे। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और जनपद सीईओ को कार्यक्रम की लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था करने को कहा है।

इसी के साथ प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत मऊगंज जिले के चार गांवों – लाउरखुर्द, पलियादुबान, बढैया और डिहिया का चयन किया गया है। इन गांवों में आधारभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी। योजना की अभिसरण समिति के अध्यक्ष ग्राम पंचायत के सचिव होंगे, जबकि सदस्य सचिव का पद अनुसूचित जाति के व्यक्ति को दिया गया है।

#पएम #कल #करग #सवमतव #यजन #क #लभरथय #स #सवद #वडय #कनफरसग #स #करग #पटट #क #वतरण #मऊगज #म #ससद #जनरदन #मशर #रहग #मजद #Mauganj #News
#पएम #कल #करग #सवमतव #यजन #क #लभरथय #स #सवद #वडय #कनफरसग #स #करग #पटट #क #वतरण #मऊगज #म #ससद #जनरदन #मशर #रहग #मजद #Mauganj #News

Source link