प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदा बेन शुक्रवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची। उनके साथ परिवार के लोग भी थे। उन्होंने भोग आरती के बाद मंदिर के गर्भगृह की देहरी से पूजन कर दर्शन किए। बाद में उन्होंने कुछ देर नंदी हॉल में भी बैठकर ध्यान भ
.
पुजारियों ने आशीर्वाद स्वरूप जशोदा बेन को भगवान महाकाल पर चढ़ा हुआ वस्त्र और पुष्प माला भेंट की। जशोदा बेन की महाकाल में गहरी आस्था है। वे पूर्व में कई बार बाबा के दर्शन करने आ चुकी हैं। जशोदा बेन ने जल द्वार से प्रवेश कर देहरी से भगवान का आशीर्वाद लिया। बाबा के दर्शन कर जल अर्पित करते हुए पूजन-अभिषेक किया। यहां मंदिर समिति ने उनका सम्मान किया।
#पएम #क #पतन #जशद #बन #न #दहर #स #कय #पजन #Ujjain #News
#पएम #क #पतन #जशद #बन #न #दहर #स #कय #पजन #Ujjain #News
Source link