0

पीएम की साल की आखिरी ‘मन की बात’: बुरहानपुर के 10 से ज्यादा मंडलों में सुना गया; खकनार मंडल अध्यक्ष बोले- कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार – Burhanpur (MP) News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ का साल का आखिरी एपिसोड रविवार को प्रसारित किया गया। जिसे सुनने के लिए जिले के 10 से अधिक मंडलों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोकमाता अहिल्या देवी मंडल के वार्ड नंबर-37 न्यामतपुरा बूथ नंबर-203 में तिब्बती शरण

.

प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ प्रारंभ होने जा रहा है। पीएम ने देश के लोगों से अपील की है कि इस बार कुंभ में जरूर जाएं। प्रधानमंत्री ने बॉलीवुड को लेकर भी मोहम्मद रफी साहब को याद किया। आज भी युवा पीढ़ी रफी साहब के गाने सुनती है।

बुरहानपुर में लोगों ने ‘मन की बात’ सुनी।

प्रधानमंत्री ने कहा आयुष्मान योजना लोगों का संबल बन रही है। आयुष्मान योजना से कैंसर मरीजों को फायदा हुआ। कैंसर के प्रति जागरूकता बड़ी है। कैंसर को हराने का संकल्प मजबूत हुआ। लोगों की भागीदारी से मलेरिया से मुक्ति मिली है।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अमोल भगत, पार्षद भरत बुजड़े, भारत इंगले, भाजपा नेता मनोज टंडन, देवा नन्नौरे, अंकित व्यास, मनीष भगत, हितेश भगवे आदि मौजूद थे।

खकनार मंडल में भी आयोजन

खकनार मंडल में भी आयोजन हुआ। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनी। मंडल अध्यक्ष महेंद्र जोगी ने कहा कि यह कार्यक्रम जन-जन में लोकप्रिय हो गया है। इससे कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होता है। ऐसे कार्यक्रम जनमानस की सेवा में समर्पित रहने के लिए प्रेरित करते हैं।

#पएम #क #सल #क #आखर #मन #क #बत #बरहनपर #क #स #जयद #मडल #म #सन #गय #खकनर #मडल #अधयकष #बल #करयकरतओ #म #ऊरज #क #सचर #Burhanpur #News
#पएम #क #सल #क #आखर #मन #क #बत #बरहनपर #क #स #जयद #मडल #म #सन #गय #खकनर #मडल #अधयकष #बल #करयकरतओ #म #ऊरज #क #सचर #Burhanpur #News

Source link