0

पीएससी क्वालीफाई युवक ने लगाया फंदा, मौत: सुसाइड नोट में लिखा- शराब पीना नहीं छोड़ पा रहा, इसलिए सुसाइड कर रहा हूं – Sagar News

सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा बाग में पीएससी पास युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने शराब की लत लगने के कारण सुसाइड करने की बात लिखी है। मामला सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंच

.

जानकारी के अनुसार, विक्रम पिता नंद किशोर अहिरवार उम्र 27 साल निवासी सेमराबाग ने सुबह करीब 7 से 8 बजे के बीच घर में फंदा लगा लिया। मां चाय के लिए बुलाने पहुंची तो बेटा फंदे पर झूल रहा था। शोर मचाया तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटना की सूचना दी।

मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया। जांच के दौरान मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा है कि मैं शराब पीने का आदी हो गया हूं। शराब पीना नहीं छोड़ पा रहा हूं। जिस कारण सुसाइड कर रहा हूं।

2020 में पीएससी की परीक्षा दी थी पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर जांच के लिए भेजा है। मृतक के परिवार वालों ने बताया कि मृतक विक्रम अहिरवार ने 2020 में पीएससी की परीक्षा दी थी। जिसका रिजल्ट 2022 में आया। जिसमें वह क्वालीफाई हुआ था और नायब तहसीलदार या लेखा अधिकारी के लिए चयन किया गया।

मृतक और परिवार के लोग उसके ज्वाइनिंग लेटर आने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन इसी बीच विक्रम ने सुसाइड कर लिया। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर सुसाइड के कारणों पर जांच कर रही है।

#पएसस #कवलफई #यवक #न #लगय #फद #मत #ससइड #नट #म #लख #शरब #पन #नह #छड़ #प #रह #इसलए #ससइड #कर #रह #ह #Sagar #News
#पएसस #कवलफई #यवक #न #लगय #फद #मत #ससइड #नट #म #लख #शरब #पन #नह #छड़ #प #रह #इसलए #ससइड #कर #रह #ह #Sagar #News

Source link