हरदा जिले में पीडब्ल्यूडी के एसडीओ के ग्रामीण से अभद्र भाषा का उपयोग करने को लेकर सरपंच और सचिव संघ लामबंद हो गया है। जिले के सरपंचों और सचिवों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर शिवांगी बघेल को ज्ञापन सौंपा है।
.
जिसमें अभद्र भाषा का उपयोग करने वाले लोक निर्माण विभाग के एसडीओ श्रवण कुमार गुप्ता को तीन दिनों में सस्पेंड करने की मांग की गई है। साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर तीन दिनों बाद उग्र आंदोलन कर अनिश्चित कालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी।
सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष ललित दुगाया ने बताया कि ग्राम सुखरास के ग्रामीण अंकित चौधरी ने गांव के अंदर की 800 मीटर सड़क नहीं बनने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की गई थी।जिसको लेकर मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के एसडीओ श्रवण कुमार गुप्ता ने मोबाइल पर अंकित चौधरी से बात की। जिसमें गांव के सरपंच अनिल पुनासे को लेकर अभद्र भाषा का उपयोग कर उन्हें गांव के विकस कार्य नहीं करने की बात करते हुए हाथों में चूड़ियां पहनने और गांव के लोगों कप इकट्ठा कर उन्हें सरपंच पद से हटाए जाने की बात कही है।
वहीं सचिव पर भी मोटी सैलरी लेकर गांव में विकास कार्य नहीं करने और जनपद सीईओ के खिलाफ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें तीन दिनों में पद से हटाए जाने की बात कही है। जो कि उनके पद की गरिमा के विपरीत है।
उन्होंने बताया कि जनता के द्वारा चुने गए किसी भी जनप्रतिनिधि को लेकर इस तरह की भाषा का उपयोग करना किसी जिम्मेदार अधिकारी को शोभा नही देता। उनकी ऐसी भाषा शैली से जिले के सरपंचों और सचिव में खासा आक्रोश है। सभी ने एकमत होकर एसडीओ गुप्ता के निलंबन की मांग की है।
वहीं पूरे घटनाक्रम को लेकर एसडीओ गुप्ता ने बताया-
मैं अपना काम ईमानदारी के साथ कर रहा हूं। ग्रामीण बार-बार फोन लगाकर मुझे परेशान कर रहे थे, इस कारण गुस्से में आकर मुंह से कुछ गलत निकल गया होगा। अगर इससे किसी को बुरा लगा हो तो मैं माफी चाहता हूं।
#पडबलयड #एसडओ #क #अभदरत #करन #क #ममल #एसडओ #क #खलफ #लमबद #हआ #सरपचसचव #सघ #कररवई #क #लकर #कलकटर #क #नम #सप #जञपन #Harda #News
#पडबलयड #एसडओ #क #अभदरत #करन #क #ममल #एसडओ #क #खलफ #लमबद #हआ #सरपचसचव #सघ #कररवई #क #लकर #कलकटर #क #नम #सप #जञपन #Harda #News
Source link