दतिया में मां पीतांबरा पीठ पर दीपावली त्योहार गुरुवार को मनाया गया। रात 12 बजे राजसत्ता की देवी मां बगुलामुखी माता की महा आरती की गई। महा आरती में शहर व दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालु शामिल हुए।
.
पीतांबरा पीठ के साधक, पंडित बंटी शर्मा ने बताया कि, दीपावली पर पीतांबरा पीठ पर माता की विशेष रूप से महा आरती प्रति वर्ष की जाती है। रात 12 बजे इस आरती की परंपरा है। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।महाआरती कार्तिक मास की अमावस्या पर की जाती है।
साल में होती है 4 महा आरती
मालूम हो कि, पीतांबरा माता कि, साल में 4 महा आरती होती है। जिस में दीपावली, शिवरात्रि, शरद पूर्णिमा और जन्माष्टमी शामिल है। इस महा आरती में दूर दराज से हजारों की संख्या में माता के भक्त पहुंचते है। महा आरती के बाद प्रसादी का वितरण होता है।
#पतबर #मत #मदर #म #महआरत #दपवल #क #रत #बज #शर #हई #आरत #हजर #क #सखय #म #शमल #हए #भकत #datia #News
#पतबर #मत #मदर #म #महआरत #दपवल #क #रत #बज #शर #हई #आरत #हजर #क #सखय #म #शमल #हए #भकत #datia #News
Source link