0

पीथमपुर की 5 इण्डस्ट्रियल यूनिट्स का भूमि पूजन 23 को: CM डॉ. मोहन यादव वर्चुअली होंगे शामिल; रोजगार के नए अवसर मिलेंगे – Indore News

औद्योगिक क्षेत्र स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क पीथमपुर की पांच इंडस्ट्रियल यूनिट्स का भूमि पूजन 23 अक्टूबर को होगा। रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसमें वर्चुअली शामिल होंगे।

.

एमपीआईडीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी संचालक राजेश राठौर ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन सुबह 10.30 बजे आयोजित होगा। इनमें पिनेकल मोबिलिटी प्रा. लि. द्वारा ई.वी. बस और लाइट कॉमर्शियल व्हीकल बनाने के लिए यूनिट की स्थापना की जाएगी। इसमें 1600 करोड़ का निवेश और 501 रोजगार के नए अवसर प्रस्तावित है। यह मध्य प्रदेश की पहली डेडीकेटेड ई.वी. बस और लाइट कॉमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट होगी।

कोर ब्लॉक स्केफ होल्डिंग एण्ड फॉर्म वर्क प्रा. लि. कंपनी द्वारा मेटल पाइप बनाने के लिए यूनिट की स्थापना की जाएगी। इसमें 150 करोड़ का फोरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट निवेश और 350 रोजगार के नए अवसर प्रस्तावित है। कारनिश पॉवर जोन प्रा. लि. द्वारा इलेक्ट्रिक मशीनरी और इक्यिपमेंट्स के लिए यूनिट की स्थापना की जाएगी। इसमें 1.5 करोड़ का निवेश और 27 रोजगार के नए अवसर प्रस्तावित है।

मां तुलजा इंडस्ट्रीज द्वारा हातोद में प्लास्टिक प्रोडक्ट और पैकेजिंग यूनिट की स्थापना की जाएगी। इसमें 13 रोजगार के नए अवसर सृजित होना प्रस्तावित है। श्री गजानन इन्टरप्राइजेस द्वारा रेहटा खडकोद में नॉनफेरस मेटल एण्ड प्रोडक्ट यूनिट की स्थापना की जाएगी। कार्यक्रम में केन्द्रीय महिला और बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, विधायक नीना वर्मा सहित जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा आदि उपस्थित रहेंगे।

#पथमपर #क #इणडसटरयल #यनटस #क #भम #पजन #क #ड #महन #यदव #वरचअल #हग #शमल #रजगर #क #नए #अवसर #मलग #Indore #News
#पथमपर #क #इणडसटरयल #यनटस #क #भम #पजन #क #ड #महन #यदव #वरचअल #हग #शमल #रजगर #क #नए #अवसर #मलग #Indore #News

Source link