0

पीथमपुर की 5 लाख जनता की सेहत से समझौता नहीं, यूनियन कार्बाइड का कचरा कहीं ओर जलाएं, बैठक में उठे विरोध के स्‍वर

सिटी बस आफिस में आयोजित इस बैठक में कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि मेरी बुधवार रात इस संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव से चर्चा हुई। सरकार जवाबदेही के साथ काम कर रही है। उन्होंने बैठक में शामिल लोगों से कहा कि आप सभी लोगों की संतुष्टि के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Thu, 02 Jan 2025 09:51:47 PM (IST)

Updated Date: Thu, 02 Jan 2025 10:02:33 PM (IST)

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को इस संबंध में इंदौर और धार के जनप्रतिनिधियों की बैठक की।

HighLights

  1. यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाने के मामले में बोले कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय।
  2. धार विधायक बोले- पीथमपुर छोड़ कहीं भी जलाएं, सरकार सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू याचिका दायर करे।
  3. कहा कि पीथमपुर की पांच लाख जनता की सेहत के साथ किसी तरह का समझौता नहीं कर सकते।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को पीथमपुर में जलाने का विरोध तेज हो गया है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को इस संबंध में इंदौर और धार के जनप्रतिनिधियों की बैठक की। इसमें एमजीएम एलुमनाई एसोसिएशन के सदस्य, आमजन, नेतागण भी उपस्थित थे।

विजयवर्गीय ने आश्वासन दिया कि जनता और जनप्रतिनिधियों की सहमति के बगैर पीथमपुर में कचरा जलाने को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जाएगा।

जनता को इस जहरीले कचरे से भयग्रस्त होने की आवश्यकता नहीं है। इसे लेकर मेरे मन में भी कई भ्रांतियां थीं, लेकिन अधिकारियों ने इनका समाधान किया। अगर जनता या जनप्रतिनिधियों के मन में भी कोई शंका है तो इसका समाधान जरूरी है।

naidunia_image

  • बैठक में धार विधायक नीना वर्मा ने कचरे को पीथमपुर में जलाने का पुरजोर विरोध किया। उन्होंने कहा कि पीथमपुर की पांच लाख जनता की सेहत के साथ किसी तरह का समझौता नहीं कर सकते।
  • कचरा जलाना ही है तो पीथमपुर से दूर ले जाकर किसी अन्य स्थान पर जलाया जा सकता है। बैठक में आमजन ने भी पीथमपुर में कचरा जलाने को लेकर नाराजगी जताई।
  • यह सवाल भी उठा कि सुप्रीम कोर्ट में इंदौर, धार या पीथमपुर की जनता का पक्ष क्यों नहीं रखा गया।
  • बैठक में कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर आशीष सिंह, संभागायुक्त दीपक सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा आदि मौजूद थे।

naidunia_image

विजयवर्गीय बोले- ट्रायल हो गया मुझे पता नहीं चला

  • बैठक में शामिल आईएएस अधिकारी विवेक पोरवाल ने बताया कि यूनियन कार्बाइड के कचरे में लगभग 60 प्रतिशत मिट्टी है। कचरे के केमिकल कंपोजिशन में नेपथाल-7 है।
  • इसके बारे में विज्ञानी कहते हैं कि 25 वर्ष में इसके जहरीले प्रभाव अपने आप समाप्त हो जाते हैं।
  • पोरवाल ने बैठक में बताया कि इसके पीथमपुर में ट्रायल के बतौर वर्ष 2013 में केरल से 10 टन कचरा लाकर जलाया जा चुका है।
  • इसके बाद वर्ष 2014 में यूनियन कार्बाइड का 10 टन कचरा लाकर जलाया गया।
  • इन दोनों ट्रायल की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दी गई। दोनों ही रिपोर्ट सकारात्मक रही थी।
  • इस पर विजयवर्गीय ने कहा कि भोपाल का 10 टन कचरा पीथमपुर में लाकर जला दिया गया और मुझे पता नहीं चला।

naidunia_image

रोजाना देना होगी रिपोर्ट

  • पोरवाल ने यह भी बताया कि कचरा जलाने की रिपोर्ट रोजाना केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भेजी जाएगी।
  • इस बात की लगातार जांच की जाएगी कि कचरे जलाने से होने वाले धुएं में कोई नुकसानदायक जहरीली गैस तो नहीं है।
  • कचरा शिफ्ट करने से पहले 59 तय मानकों पर अध्ययन किया गया। 17 स्थानों पर बोरिंग कर 37 मापदंडों पर परीक्षण किया गया। पानी दूषित नहीं पाया गया।

ये सवाल भी उठे

  • डाॅ. संजय लोंढे ने सवाल उठाया कि कचरा भोपाल में ही क्यों नहीं जलाया जा रहा है। इंदौर, धार की जनता की राय जाने बगैर कचरा यहां भेज दिया गया है।
  • कैंसर विशेषज्ञ डॉ. एसएस नैयार ने कहा कि इस तरह का कचरा जलाने से आसपास की जनता को कैंसर होने की आशंका बढ़ जाती है, लेकिन कोई अध्ययन ही नहीं किया गया। विश्व की प्रतिष्ठित लैब की रिपोर्ट भी इस संबंध दे चुकी है।
  • अतुल सेठ ने कहा कि ठंड के मौसम में गैस नीचे रहती है। ऐसे में कचरा इस मौसम में नहीं जलाना चाहिए। अधिकारियों ने बताया कि कचरा तीन से छह माह में धीरे-धीरे जलाया जाएगा।
  • शिक्षाविद एसएल गर्ग ने कहा कि कचरा जलाने से पहले कचरे की प्रयोगशाला में जांच करवाई जाना चाहिए।

Source link
#पथमपर #क #लख #जनत #क #सहत #स #समझत #नह #यनयन #करबइड #क #कचर #कह #ओर #जलए #बठक #म #उठ #वरध #क #सवर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-there-will-be-no-final-decision-on-union-carbide-waste-without-consent-of-the-public-and-public-representatives-kailash-vijayvargiya-8374682