भोपाल से यूनियन कार्बाइड का 337 जहरीला कचरा पीथमपुर की रामकी कंपनी पहुंचा। आज से ही कचरे को जलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। स्थानीय आमजन के विरोध के चलते यहां कड़ी सुरक्षा इंतजाम के बीच यह प्रक्रिया वैज्ञानिक तरीके से अंजाम देने की तैयारी की गई है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 02 Jan 2025 08:50:48 AM (IST)
Updated Date: Thu, 02 Jan 2025 09:06:06 AM (IST)
HighLights
- यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाने का विरोध जारी।
- पीथमपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच जलाया जाएगा कचरा।
- ग्रीन कॉरीडोर बनाकर लाया गया जहरीला कचरा पीथमपुर।
नईदुनिया प्रतिनिधि, पीथमपुर, धार(Union Carbide Toxic Waste)। भोपाल से यूनियन कार्बाइड का 337 जहरीला कचरा लेकर 12 कंटेनर गुरुवार अल सुबह पीथमपुर की रामकी कंपनी पहुंचे। आज से ही कचरे को जलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। स्थानीय आमजन के विरोध के चलते यहां कड़ी सुरक्षा इंतजाम के बीच यह प्रक्रिया वैज्ञानिक तरीके से अंजाम देने की तैयारी की गई है।
ग्रीन कॉरीडोर बनाकर लाया गया
भोपाल से यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा 250 किमी का ग्रीन कॉरीडोर बनाकर लाया गया। पूरे रास्ते में जगह-जगह पुलिस तैनात रही। जहरीले कचरे से भरे 12 कंटनरों के साथ फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित पुलिस के वाहन भी चल रहे थे। इस तरह टोटल 18 गाड़ियां चल रही थीं।
पीथमपुर में जारी है विरोध
पीथमपुर के रामकी कंपनी में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने का लगातार विरोध चल रहा है। आज शहर में इसके विरोध में रैली भी निकाली जाएगी। शुक्रवार को शहर बंद रखने की अपील की गई है। विरोध करने वालों का कहना है कि जहरीला कचरा जलाए जाने से शहर के लोगों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fdhar-toxic-waste-from-union-carbide-to-be-burned-in-pithampur-8374557
#पथमपर #म #कड #सरकष #क #बच #आज #स #जलय #जएग #यनयन #करबइड #क #कचर