0

पीथमपुर में बनेंगे वंदे भारत स्लीपर कोच और इलेक्ट्रिक बसें: पिनेकल मोबिलिटी का ​​​​​​​​​​​​​​MP में 600 करोड़ का इन्वेस्टमेंट प्लान, 1000 को मिलेगा रोजगार – Indore News

एमपी के पीथमपुर में पिनेकल मोबिलिटी कंपनी 2 साल में प्लांट का निर्माण करेगी।

एमपी के पीथमपुर में पिनेकल मोबिलिटी कंपनी 600 करोड़ रुपए इंन्वेस्ट करेगी। शुरुआत में 500 लोगों को रोजगार दिया जाएगा। जैसे ही पूरी क्षमता के साथ वर्किंग शुरू होगी, 500 लोगों को और रोजगार मिलेगा। यानी एक हजार लोगों को कंपनी रोजगार देगी।

.

48 एकड़ में बनने वाले इस प्लांट का 23 अक्टूबर 2024 को सीएम डॉ. मोहन यादव वर्चुअली शुभारंभ कर चुके हैं। जिसमें इलेक्ट्रिक बसों और ट्रकों का निर्माण होगा। यह प्लांट 2 साल में तैयार होगा। जिसके बाद इसमें इंडस्ट्रियल ऑपरेशन शुरू हो जाएंगे।

खास यह है कि पिनेकल इस प्लांट के साथ ही एक अन्य प्लांट भी सेक्टर 7 में बना रही है, जहां पर वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच को तैयार किया जाएगा। बता दें, पिनेकल कंपनी के इन दो नए प्लांट्स के अलावा पीथमपुर में पहले से ही तीन प्लांट वर्किंग में हैं।

सेक्टर 7 में वंदे भारत के स्लीपर कोच बनाने का प्लांट वंदे भारत के स्लीपर कोच भी इंदौर के पीथमपुर स्थित सेक्टर 7 में बनाए जाएंगे। कंपनी ने इसके लिए प्लांट का काम शुरू कर दिया है। यह प्लांट सेक्टर 7 में आधे से ज्यादा बन भी गया है। यह प्लांट 12 एकड़ में बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पिनेकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी का यह प्लांट मार्च 2025 में काम करना शुरू कर देगा। इस प्लांट से सिर्फ रेलवे की सीटें और एंबुलेंस तैयार की जाएंगी।

इस प्लांट की कैपेसिटी लगभग 15 हजार सीट प्रति वर्ष बनाने की रहेगी। यहां पर वंदे भारत के स्लीपर कोच बनाने के साथ ही चेयर कार, सीटें और एंबुलेंस बनाने का काम भी होगा। इस प्लांट के लिए कंपनी 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट कर रही है।

कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि पिनेकल ईवी बस और ट्रक के प्लांट में 500 और स्लीपर कोच के प्लांट में भी 500 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार देगी। वहीं एमपीआईडीसी सूत्रों की मानें तो कंपनी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से दोनों प्लांट्स को मिलाकर लगभग 1500 लोगों को रोजगार देगी।

आयशर कंपनी पहले से ही तैयार कर रही इलेक्ट्रिक बस

एक और पिनेकल पीथमपुर में इलेक्ट्रिक बसों और ट्रकों के निर्माण के लिए जहां पूरी ताकत से काम कर रही है तो वहीं आयशर मोटर्स द्वारा पीथमपुर में पिछले साल से ही इलेक्ट्रिक बसों का निर्माण शुरू कर दिया गया है।कंपनी द्वारा चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट कंपनी को 50 इलेक्ट्रिक बसें बनाकर सप्लाई भी कर दी गई हैं। चंडीगढ़ के लोग पीथमपुर में बनी इलेक्ट्रिक बस में सफर कर रहे हैं। आयशर मोटर्स द्वारा जल्द ही केरल की सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी को 25 इलेक्ट्रिक बसें तैयार करने की तैयारी है।

यह खबर भी पढ़ें-

एमपी में पतंजलि 1000 करोड़ निवेश करेगा

रीवा में बुधवार को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन का दावा है कि कॉन्क्लेव में 4 हजार उद्योगपतियों ने शिरकत किया। सबसे ज्यादा निवेश केजीएस सीमेंट और सिद्धार्थ इंफ्राटेक कंपनी करेगी। अल्ट्राटेक सीमेंट, अडानी ग्रुप भी बड़े निवेशक हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

#पथमपर #म #बनग #वद #भरत #सलपर #कच #और #इलकटरक #बस #पनकल #मबलट #क #म #करड़ #क #इनवसटमट #पलन #क #मलग #रजगर #Indore #News
#पथमपर #म #बनग #वद #भरत #सलपर #कच #और #इलकटरक #बस #पनकल #मबलट #क #म #करड़ #क #इनवसटमट #पलन #क #मलग #रजगर #Indore #News

Source link