0

पीथमपुर में रामकी कंपनी के पास ग्रामीणों ने किया पथराव, पुलिस ने चलाए आंसू गैस के गोले

पीथमपुर में रामकी कंपनी के पास ग्रामीणों ने पथराव किया और पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। यह घटना यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाने के विरोध में हुई। ग्रामीणों ने कंपनी के पास पथराव किया, जिसमें पुलिस वाहन के कांच फूट गए। प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हैं।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sat, 04 Jan 2025 11:20:13 AM (IST)

Updated Date: Sat, 04 Jan 2025 11:42:27 AM (IST)

पीथमपुर में रामकी कंपनी के रोड पर ग्रमाीणो और पुलिस के बीच हुई झड़प।

HighLights

  1. पीथमपुर में जहरीले कचरे के विरोध में हो रहा है उग्र प्रदर्शन।
  2. पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प, आंसू गैस का उपयोग।
  3. यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा।

नईदुनिया प्रतिनिधि, पीथमपुर(Protest in Pithampur)। पीथमपुर के रामकी कंपनी में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाने को लेकर शनिवार सुबह भी विरोध जारी रहा। कंपनी के करीब तारपुरा पहाड़ी के करीब ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने इस पर आंसू गैस के गोले छोड़कर उन पर काबू पाने की कोशिश की। पथराव में पुलिस वाहन के कांच फोड़ दिए गए।

विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने भी पुलिस वाहन पर पत्थर बरसाए। शनिवार सुबह से हर जगह पुलिस बंदोबस्त लगा रहा। पीथमपुर में शांति बनी हुई है। सुबह सामान्य दिनों की तरह दुकानें खुली।

एसडीएम पहुंचे मौके पर

फैक्ट्री पर पथराव के बाद एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने लाउड स्पीकर से ग्रामीणों को दी समझाइश, कानून हाथ में नहीं लेने की भी समझाइश दी। पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ कर गांव भेज दिया गया है।

आज शाम प्रमुख सचिव राजेश राजौरा भी पीथमपुर आएंगे। वे नगर पालिका में सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। शुक्रवार को हुए घटनाक्रम के पुलिस वीडियो फुटेज खंगाल रही है। इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

एनजीटी में लगाई गई याचिका

इधर नागरिक उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष डॉ.पीजी नाजपांडे और सामाजिक कार्यकर्ता रजत भार्गव ने यूनियन कार्बाइड कचरा निस्तारण मामले में एनजीटी भोपाल में याचिका दायर की है। यह याचिका शनिवार को दायर की गई, जिस पर शीघ्र सुनवाई की मांग की गई है।।

शुक्रवार को भी हुआ जमकर प्रदर्शन

पीथमपुर की जनता विरोध दर्ज करते हुए अब प्रशासन के प्रति नाराजगी भी जताने लगी है। शुक्रवार को पीथमपुर के प्रमुख व गणमान्य ही नहीं बल्कि श्रमिक, रहवासी, बुजुर्ग, महिलाएं युवा और बच्चे भी विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बने। देर रात तक विरोध प्रदर्शन जारी रहा।

naidunia_image

बरदरी में शाम को पुलिस ने जाम खुलवाया था, पर लोगों ने फिर से रास्ता जाम कर दिया। साथ ही धन्नड़ में देर रात तक विरोध करने के लिए लोग रास्ता जाम कर जमा रहे। इस दौरान पुलिस भी तैनात रही। रात करीब नौ बजे पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया।

पुलिस द्वारा बल प्रयोग करने पर प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो गए। पुलिस ने लाठी चार्ज किया तो दूसरी ओर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर पत्थर चलाए। साथ ही पुलिस वाहनों में भी तोड़फोड़ की।

सुबह से कर रहे थे रास्ता जाम का प्रयास

भोपाल के यूनियन कार्बाइड कंपनी परिसर में 40 सालों से रखा रासायनिक कचरा 12 कंटेनरों में गुरुवार तड़के पीथमपुर पहुंचा। इसके बाद से शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा विरोध धीरे-धीरे उग्र होने लगा।

गुरुवार को विरोध रैली के बाद से पीथमपुर बस स्टैंड पर संदीप रघुवंशी का आमरण अनशन शुरू हो गया था जिसका समर्थन करने के लिए देर रात तक रतलाम के सैलाना के विधायक, सहित पीथमपुर के कई लोग पहुंच चुके थे और रातभर वहीं रहे।

पुलिस ने किया हल्का लाठी चार्ज

शुक्रवार को पीथमपुर बंद करने के लिए नगरवासी पहले से तैयारी कर रहे थे और इसके लिए सोशल मीडिया पर जमकर प्रचार भी किया था। शुक्रवार सुबह से लोग बस स्टैंड पर जमा होने लगे, वहीं अलग-अलग समूह में लोग महू-नीमच मार्ग पर रास्ता जाम करने का प्रयास कर रहे थे।

तीन बार पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज किया। इस दौरान छत्रछाया कालोनी के सामने प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर टायर जलाकर फेंक दिए और वाहनों को रोक दिया तभी पुलिस पहुंची और टायर बुझाकर रास्ता खोला।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fmhow-villagers-clash-with-police-in-pithampur-over-toxic-waste-disposal-8374885
#पथमपर #म #रमक #कपन #क #पस #गरमण #न #कय #पथरव #पलस #न #चलए #आस #गस #क #गल