पीथमपुर के रामकी संयंत्र में यूनियन कार्बाइड के कचरे को जलाने की प्रक्रिया के खिलाफ आंदोलन तेज हो गया है। 3 जनवरी को पीथमपुर महाबंद का आह्वान किया गया है। प्रशासन ने संयंत्र को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया है, और सुरक्षा के लिए 150 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Wed, 01 Jan 2025 09:06:50 PM (IST)
Updated Date: Wed, 01 Jan 2025 09:06:50 PM (IST)
HighLights
- रामकी संयंत्र पर यूनियन कार्बाइड कचरे का जलाना।
- 3 जनवरी को किया पीथमपुर महाबंद का आह्वान।
- संयंत्र की सुरक्षा के लिए 150 पुलिसकर्मी तैनात।
नईदुनिया प्रतिनिधि, धार। पीथमपुर के रामकी संयंत्र में भोपाल के यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने की घड़ी नजदीक आते ही आंदोलन और भी तेज हो गया है। तीन जनवरी को पीथमपुर महाबंद का आह्वान किया गया। इसको देखते हुए प्रशासन ने रामकी संयत्र को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया है। वहीं, विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
150 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
इस प्रक्रिया के दौरान जो अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहेंगे, उनके लिए होटल में कमरे बुक किए गए हैं। होटल अधिग्रहण की स्थिति बनी है। फिलहाल 150 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पीथमपुर पहुंच चुके हैं, जो यहां पर आगामी प्रक्रिया होने तक तैनात रहेंगे।
रामकी संयंत्र की बाउंड्रीवाल को बढ़ाया
यहां तक कि रामकी संयंत्र की बाउंड्रीवाल को बढ़ाया जा रहा है। सुरक्षा के लिए खंती भी खोदी जा रही है। इस तरह की कई व्यवस्थाएं रात-दिन की जा रही हैं और इन व्यवस्थाओं को बढ़ाया जा रहा है। बुधवार को विभिन्न संगठनों के साथ सर्वदलीय बैठक हुई।
इसमें तीन जनवरी को पूरा पीथमपुर बंद रखने का निर्णय लिया गया। तय किया गया कि बंद के आह्वान के लिए गुरुवार को दोपहर एक बजे महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर एकत्रित होकर रैली निकाली जाएगी। बैठक में कांग्रेस भाजपा नेता भी शामिल हुए।
दिल्ली भी पहुंची है प्रदर्शनकारियों की टीम
वहीं, आंदोलनकारियों का एक दल दो जनवरी को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगा। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में जबलपुर हाई कोर्ट के आदेश पर रोक के लिए याचिका दायर की जाएगी। पीथमपुर बचाओ समिति के डा. हेमंत हिरोले और उनकी पूरी टीम दिल्ली पहुंच चुकी है, जहां पर कचरे को नष्ट करने के विरोध में दो जनवरी को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट में याचिका प्रस्तुत करने के लिए विशेषज्ञ और अभिभाषकों की टीम भी दिल्ली पहुंच चुकी है। आंदोलन की गति को देखते हुए पुलिस और प्रशासन भी लगातार इस बात पर विचार कर रहा है कि कचरे के कंटेनरों और संयंत्र की सुरक्षा कैसे की जाए।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-ramki-plant-in-pithampur-declared-restricted-area-security-arrangements-tightened-before-dumping-of-yuca-waste-8374548
#पथमपर #म #रमक #सयतर #परतबधत #कषतर #घषत #यक #कचर #क #डपग #स #पहल #सरकष #वयवसथ #टइट