जबलपुर के शहपुरा थाना इलाका में पीयूसी वैन में आग लगाने का मामला सामने आया है। वैन का धू-धू कर जलता एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि दो बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
.
शहपुरा के किसरोद टोल नाके के पास की है घटना
शहपुरा टीआई जितेंद्र पाटकर से मिली जानकारी के अनुसार टोल नाके के पास साहिल पटेल की पीयूसी वैन खड़ी थी और वहां पर पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल डालकर वैन में आग लगा दी। आग इतनी भयानक थी कि इलाके में दहशत फैल गई। आग की लपटें इतनी विकराल थी कि दूर से ही लपटें दिखाई दे रही थी।
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक पीयूसी वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।
घटना में पांच-छह लोग थे शामिल
वाहन मालिक साहिल पटेल ने बताया कि घटना में पांच छह लोग शामिल थे और उनमें से दो लोगों ने पेट्रोल निकाल कर गाड़ी पर छिड़क दिया और आग लगा दी। साहिल ने बताया कि उनमें से एक व्यक्ति की पहचान संभवत हो गई है जिसका नाम शिव बताया जा रहा है। इस घटना में लगभग 7 लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fjabalpur%2Fnews%2Funknown-miscreants-set-fire-to-puc-van-134166091.html
#पयस #वन #म #अजञत #बदमश #न #लगई #आग #शहपर #क #कसरद #टल #नक #क #घटन #Jabalpur #News