0

पुनासा जपं अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव: सदस्य बोले- ढाई साल में समितियों का गठन तक नहीं, कलेक्टर से मिले – Khandwa News

जनपद सदस्यों ने सीईओ जिला पंचायत को सौंपा ज्ञापन।

राजा मांधाता के वंशज और पुनासा जनपद अध्यक्ष राव पुष्पेंद्रसिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी है। जनपद के 19 सदस्यों ने कलेक्टर व सीईओ जिला पंचायत से मुलाकात कर अविश्वास प्रस्ताव के लिए विशेष सम्मेलन बुलाने की मांग की है। आरोप लगाया कि ढ़ाई

.

जनपद सदस्यों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर सीईओ जिला पंचायत डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद कलेक्टर ऋषव गुप्ता से मिले। कलेक्टर गुप्ता ने आश्वस्त किया कि नियम के मुताबिक, प्रक्रिया कराई जाएगी।

ज्ञापन में 19 सदस्यों ने हस्ताक्षर किए

कुल 24 में से 19 जनपद सदस्यों ने मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत कार्यप्रणाली एवं जनपद पंचायत संचालन, मनमाने और पक्षपात पूर्ण कार्य के आरोप लगाए। साथ ही महिला बाल विकास समिति, वन, कृषि, जैन विविधता, पशु पालन, सहकारिता, निर्माण, शिक्षा, समितियों का गठन अब तक नहीं करने के आरोप भी लगाए।

राव बोले- मैंने प्रयास किए, सदस्य नहीं आए

पुनासा जनपद अध्यक्ष राव पुष्पेंद्रसिंह का कहना है कि, समितियों के गठन के लिए मैंने प्रयास किए थे। करीब 10 माह पहले इसके लिए तहसीलदार भी आए लेकिन तब सदस्य नहीं आए। सारे आरोप झूठे हैं। मुझमें गलती है तो तुरंत इस्तीफा दे दूंगा।

#पनस #जप #अधयकष #क #खलफ #अवशवस #परसतव #सदसय #बल #ढई #सल #म #समतय #क #गठन #तक #नह #कलकटर #स #मल #Khandwa #News
#पनस #जप #अधयकष #क #खलफ #अवशवस #परसतव #सदसय #बल #ढई #सल #म #समतय #क #गठन #तक #नह #कलकटर #स #मल #Khandwa #News

Source link