0

पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर चाकू से हमला: हॉस्पिटल ले जाते समय मौत; छह घंटे के अंदर सभी 5 आरोपी गिरफ्तार – Sehore News

सीहोर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को पुरानी रंजिश के चलते हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हुई। मामले में पुलिस छह घंटे के अंदर सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

.

चाकू से हमला किया

बुधवार की शाम नीमटोन गांव निवासी बद्रीप्रसाद ने पुलिस को शिकायत दी कि वह अपने भाई विष्णुप्रसाद और दामाद दीपक यादव के साथ घर पर खाना खा रहे थे। तभी गांव के ही योगेश यादव, देव यादव और तुलाराम यादव ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करते हुए उनके घर में घुसकर हमला कर दिया।

योगेश ने चाकू से विष्णुप्रसाद के सीने पर वार किया, जबकि देव यादव ने तलवार जैसी चीज से बद्रीप्रसाद के सिर पर हमला किया। बद्रीप्रसाद को भी चाकू से हाथ में चोट लगी। इस दौरान पार्वती बाई और मायाबाई भी गाली-गलौज करते हुए घर में घुस गईं और विष्णुप्रसाद की पत्नी सीता को चोट पहुंचाई। गंभीर रूप से घायल विष्णुप्रसाद को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

5 आरोपी गिरफ्तार

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित की। शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज वाडेकर की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू, तलवार और अन्य हथियार डुंगरिया व नीमटोन रोड के किनारे झाड़ियों से बरामद किए। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsehore%2Fnews%2Fdue-to-old-enmity-a-person-entered-the-house-and-attacked-with-a-knife-134220627.html
#परन #रजश #क #चलत #घर #म #घसकर #चक #स #हमल #हसपटल #ल #जत #समय #मत #छह #घट #क #अदर #सभ #आरप #गरफतर #Sehore #News