0

पुराने मकान को तोड़ा, पड़ोसी जमीन पर कर रहा दावा: बंधा में पीड़िता ने कलेक्टर से शिकायत की; फर्जी केस में फंसाने की धमकी का आरोप – Narsinghpur News

नरसिंहपुर जिले में तेंदूखेड़ा के बंधा में एक महिला ने मंगलवार को गांव पांच लोगों के खिलाफ गाली-गलौज और झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की है। पीड़िता रामसखी पति बसंत कुमार शुक्ला ने आरोप लगाया है कि वह 45 सालों से प

.

आवेदन के अनुसार, आरोपियों ने पहले गाली-गलौज करते हुए भूमि खाली करने का दबाव बनाया। इसके अलावा, उनके नाबालिग बच्चों को आगे करके धमकी दी। अगर भूमि नहीं दी, तो जान से मार देंगे और उनके बच्चों को झूठे मुकदमों में फंसाकर उनका भविष्य खराब कर देंगे।

रामसखी ने यह भी आरोप लगाया कि अमित पाठक ने अपने बच्चों के जरिए तेंदूखेड़ा थाने में उनके बेटों के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवाई है। जिससे उनके बच्चों का भविष्य अंधेरे में हो गया है। आगे रामसखी ने बताया कि इस मामले की शिकायत पहले भी कलेक्टर, एसपी और थाना प्रभारी से की गई थी। हालांकि, अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं और लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। रामसखी ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और मकान निर्माण में बाधा ना डालने देने की मांग की है।

#परन #मकन #क #तड #पडस #जमन #पर #कर #रह #दव #बध #म #पडत #न #कलकटर #स #शकयत #क #फरज #कस #म #फसन #क #धमक #क #आरप #Narsinghpur #News
#परन #मकन #क #तड #पडस #जमन #पर #कर #रह #दव #बध #म #पडत #न #कलकटर #स #शकयत #क #फरज #कस #म #फसन #क #धमक #क #आरप #Narsinghpur #News

Source link