0

पुलवामा हमले में शहीद जवानों को किया याद: हाथों में कैंडल लेकर निकले सैकड़ों लोग, जय हिंद के लगाएं नारे – narmadapuram (hoshangabad) News

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की 6वीं बरसी शुक्रवार को मनाई गई। शाम 7बजे जय हो समिति ने शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। शहीदों को नमन कर उनकी शहादत को याद किया गया। मालाखेड़ी क्षेत्र में कैंडल मार्च निकाला गया। सैकड़ों की संख्या में ब

.

समिति के अध्यक्ष अर्पित मालवीय ने कहा कि हमारे वीर जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देकर अमर हो गए हैं। विशेष रूप से देशभक्ति गीतों का आयोजन किया गया। समिति ने यह भी संकल्प लिया कि शहीदों की स्मृति में विभिन्न समाजसेवी कार्य किए जाएंगे।

इस अवसर पर भाजपा कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, अमीन राइन, रामू चौहान, महेश बावरिया, दौलत यादव, गोलू राजपूत, माखन कीर, सौरभ अहिरवा, अंकित वर्मा समेत अन्य उपस्थित रहे।

#पलवम #हमल #म #शहद #जवन #क #कय #यद #हथ #म #कडल #लकर #नकल #सकड #लग #जय #हद #क #लगए #नर #narmadapuram #hoshangabad #News
#पलवम #हमल #म #शहद #जवन #क #कय #यद #हथ #म #कडल #लकर #नकल #सकड #लग #जय #हद #क #लगए #नर #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link