0

पुलिसकर्मियों ने नाले में फंसी गाय को बचाया: गश्त के दौरान सतना में सीएसपी और टीम ने जेसीबी की मदद से किया रेस्क्यू – Satna News

सतना में शनिवार की देर रात पुलिस ने एक गाय को नाले से बचाया। सीएसपी महेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ रीवा रोड पर कांबिंग गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सड़क किनारे 4 लोग संदिग्ध अवस्था में खड़े दिखाई दिए।

.

पूछताछ में पता चला कि एक गाय नाले में गिर गई है। ये लोग उसे निकालने का रास्ता सोच रहे थे। मौके पर पहुंचकर सीएसपी ने स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तुरंत नगर निगम के अतिक्रमण शाखा के अधिकारी को फोन कर जेसीबी और कर्मचारियों को बुलाया।

पुलिस और निगमकर्मियों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। गाय को रस्से से बांधकर जेसीबी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। अगली सुबह इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग पुलिस के इस मानवीय कार्य की सराहना कर रहे हैं।

#पलसकरमय #न #नल #म #फस #गय #क #बचय #गशत #क #दरनसतन #म #सएसप #और #टम #न #जसब #क #मदद #स #कय #रसकय #Satna #News
#पलसकरमय #न #नल #म #फस #गय #क #बचय #गशत #क #दरनसतन #म #सएसप #और #टम #न #जसब #क #मदद #स #कय #रसकय #Satna #News

Source link