अस्पताल में भर्ती छत से गिरकर घायल हुई महिला आरती
ग्वालियर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां जब पत्नी को मायके जाने से पति ने मना किया तो पत्नी इतनी नाराज हो गई कि उसने अपने घर की छत से छलांग लगा दी, गनीमत रही छत से छलांग लगाने के बाद महिला की जान तो बच गई, लेकिन ऊंचाई से गिरने के कारण उसके शर
.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पति के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन अभी महिला बयान देने की हालत में नहीं है, पुलिस अब महिला के हालत ठीक होने के बाद उसके बयान लेगी और उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई करेगी।
पति ने घायल हालत में निजी अस्पताल में कराया था भर्ती
बता दें कि ग्वालियर की बहोड़ापुर थाना पुलिस को गुरुवार शाम करीब 7:00 बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि सागर ताल के पास स्थित मल्टी में रहने वाली आरती राठौर पत्नी दिलीप राठौर नाम की महिला जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर बहोड़ापुर थाना प्रभारी ने थाने में पदस्थ एसआई रामचंद्र शर्मा को मामले की जांच करने के लिए मौके पर पहुंचाया गया। घटना की पड़ताल में पता चला कि महिला आरती मायके जाने के लिए अपने पति दिलीप से कह रही थी लेकिन उसका पति ने मां के जाने से इनकार कर दिया था जिससे नाराज होकर उसने मल्टी की पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी, पता चला है कि घायल महिला आरती का पति दिलीप राठौर एक पुलिसकर्मी है।
महिला के पति दिलीप राठौर ने अपनी पत्नी आरती को पहले एक निजी अस्पतावर्ती का आया था लेकिन उसकी हालत बिगड़ने पर उसे जयारोग्य के ट्रॉमा सेंटर में रेफर किया गया था, जहां उसकी हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिसकर्मी दिलीप राठौर के फ्लैट पर ताला लगा हुआ था। वही उसके दो बच्चों में से भी मौके पर कोई भी नहीं था।
पुलिस अब मल्टी में रहने वाले उन लोगों से करेगी पूछताछ
मौके पर पहुंची पुलिस को महिला के पति ने दिलीप राठौर ने बताया है कि उसकी पत्नी आरती अपने मायके जाने के लिए जिद कर रही थी, लेकिन उसने मायके जाने से रोका तो वह इतनी नाराज हो गई कि उसने पांचवी मंजिल से कूद गई थी। फिलहाल पुलिस पति के बयानों के आधार पर मामले की जांच में जुड़ गई है, पुलिस उप मामले की जांच के लिए मल्टी में रहने वाले अन्य लोगों से पूछताछ करेगी। जिससे महिला की छत से गिरने की घटना स्पष्ट हो पाए।
#पलसकरम #पत #न #मयक #जन #स #रक #पतन #न #5व #मजल #स #लगई #छलग #गभर #हलत #म #जयरगय #असपतल #म #भरत #Gwalior #News
#पलसकरम #पत #न #मयक #जन #स #रक #पतन #न #5व #मजल #स #लगई #छलग #गभर #हलत #म #जयरगय #असपतल #म #भरत #Gwalior #News
Source link