इन दिनों विदिशा में पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने जिले में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अपराधियों पर कार्रवाई करने के निर्देश थे, जिसके बाद रात के समय शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, देर रात में बेवजह घूमने वा
.
इस दौरान पुलिस बिना हेलमेट, अवैध हूटर, काली फिल्म, बिना नंबर प्लेट, मॉडिफाइड साइलेंसर वाली गाड़ियों की जांच कर रही है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट, तीन सवारी , बिना सीट बेल्ट, तेज रफ्तार गाड़ी के साथ बिना नंबर प्लेट मिलने पर 76 वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर 25 हजार 700 रूपए का जुर्माना वसूला।
वाहन चालकों को हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट बांधने, नंबर प्लेट लगाने, मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग नहीं करने और यातायात नियमों का पालन की समझाइश दी गई। इसके साथ ही सरकार द्वारा सड़क हादसे घायल की मदद करने के लिए चलाई जा रही गुड सेमेरिटन योजना को लेकर जागरूक किया गया।
पुलिस पिछले कुछ दिनों से लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है।
#पलस #अपरध #रकन #क #अलरट #मड #पर #नश #म #गड #चलन #वल #और #सदगध #क #लग #क #खलफ #चल #रह #चकग #अभयन #Vidisha #News
#पलस #अपरध #रकन #क #अलरट #मड #पर #नश #म #गड #चलन #वल #और #सदगध #क #लग #क #खलफ #चल #रह #चकग #अभयन #Vidisha #News
Source link