0

पुलिस अभिरक्षा से भागा हत्या का आरोपी पकड़ा गया: एसपी ने किया था 10 हजार का इनाम घोषित, चार पुलिसकर्मियों को भी किया था सस्पेंड – Raisen News

रायसेन पुलिस ने अभिरक्षा से भागे हत्या के आरोपी को बुधवार को ने ढूंढ निकाला है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम ने दीन-रात जंगलों में तलाश कर रही थी।

.

एसपी पंकज कुमार पांडेय ने आरोपी की गिरफ्तारी और सूचना के लिए 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। इस मामले में एसपी ने लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया था।

टॉयलेट जाने के बहाने भाग गया था

बता दें कि सैंडोरा चौकी के अंतर्गत बीदपुरा गांव में 2 नवंबर को मवेशी चराने को लेकर मुल्लू सेहरिया और लतपट सेहरिया ने मिलकर गोलू सेहरिया की जमकर पिटाई कर दी थी। इस दौरान गंभीर हालत में उसे भोपाल रेफर किया गया था। जहां उसने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 नवंबर को बीदपुरा गांव घटनास्थल लेकर पहुंची थी। इसी दौरान टॉयलेट जाने का बहाना कर मुल्लू सेहरिया पुलिस को चकमा देकर भाग गया था।

इस घटना के बाद एसपी पंकज कुमार पांडेय ने सैंडोरा चौकी प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। घटना के बाद से ही रायसेन थाना कोतवाली और सस्पेंड हुए पुलिसकर्मी दिन-रात जंगल में आरोपी की तलाश कर रही थी। बुधवार देर शाम हत्या का आरोपी मुल्लू सेहरिया जंगल में सर्चिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fraisen%2Fnews%2Fmurder-accused-who-escaped-from-police-custody-was-caught-133917750.html
#पलस #अभरकष #स #भग #हतय #क #आरप #पकड #गय #एसप #न #कय #थ #हजर #क #इनम #घषत #चर #पलसकरमय #क #भ #कय #थ #ससपड #Raisen #News