0

पुलिस के हत्थे चढ़ा कंपनी बाग का चोर: पड़ोसी विधवा के घर से चुराई थी नकदी और जेवर, लगा दिया था दूसरा ताला – Satna News

शहर के कंपनी बाग क्षेत्र में विधवा महिला के घर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में चोरी के जेवर खरीदने वाले के भी पुलिसिया शिकंजे में आने की खबर है।

.

जानकारी के मुताबिक, सिटी कोतवाली अंतर्गत शहर के कंपनी बाग में अपनी बेटी के साथ रहने वाली महिला शाहीन पति मुश्ताक अंसारी (45) के घर पर 26 नवम्बर को दिन दहाड़े चोरी की वारदात का खुलासा पुलिस ने कर लिया है।

इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी प्रिंस उर्फ अजहर हुसैन पिता मजहर हुसैन (30) निवासी कंपनी बाग को गिरफ्तार किया है। आरोपी का घर महिला के घर से बिल्कुल लगा हुआ है। वह पुराना बदमाश और शातिर चोर है। उसके खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण थाना में दर्ज हैं।

ताला तोड़कर चुराए लाखों के जेवर और नकदी

पुलिस ने बताया कि 26 नवंबर को शाहीन अंसारी अपने किसी रिश्तेदार की शादी में शहर से बाहर गई थी। उन्होंने अपने घर की देखभाल का जिम्मा एक अन्य रिश्तेदार को सौंपा था। रिश्तेदार घर के बाहर बैठ कर निगरानी कर भी रहा था। लेकिन, दोपहर 12 बजे के आसपास वह कुछ देर के लिए कहीं चला गया। इसी बीच प्रिंस ने अपने साथियों के साथ मिलकर शाहीन के घर का ताला तोड़ लिया।

उसने अपने साथियों को घर के अंदर भेज कर बाहर से दूसरा ताला लगा दिया और इतमीनान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शाहीन ने अपनी बेटी की शादी के लिये लगभग ढाई लाख के जेवर जुटाए थे। जबकि, 30 हजार रुपए की नकदी भी जमा कर रखी थी।

प्रिंस और उसके साथियों ने वह सब चोरी कर लिया और बाहर से दरवाजे पर दूसरा ताला लगा कर निकल गए। रिश्तेदार को जब ताला बदला हुआ लगुआ तो उसने शाहीन को सूचना दी। लौटकर शाहीन ने देखा तो जेवर-नकदी सब गायब था।

आरोपी गिरफ्तार

टीआई रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि जब फुटेज खंगाले गए तो आरोपी पकड़ में आया। गिरफ्तार कर पूछताछ हुई तो पता चला कि उसने जेवर तत्काल एक ज्वेलरी कारोबारी की दुकान में गलवा कर बेच दिए थे।

#पलस #क #हतथ #चढ़ #कपन #बग #क #चर #पड़स #वधव #क #घर #स #चरई #थ #नकद #और #जवर #लग #दय #थ #दसर #तल #Satna #News
#पलस #क #हतथ #चढ़ #कपन #बग #क #चर #पड़स #वधव #क #घर #स #चरई #थ #नकद #और #जवर #लग #दय #थ #दसर #तल #Satna #News

Source link