0

पुलिस के हाथ लगा इनामी बदमाश: पड़ोसियों में हो रहा था झगड़ा, फायरिंग में घायल हुई थी 10 साल की बच्ची – Gwalior News

आरोपी दोस्त से मिलने आया था, तभी उसे पकड़ लिया गया।

ग्वालियर में तीन महीने पहले पड़ोसियों के झगड़े में चली गोली में घर के बाहर खेल रही दस साल की बच्ची घायल हो गई थी। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था।

.

गोली चलाने के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह की ओर से 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। बुधवार को वह अल्कापुरी में अपने दोस्त के घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

डीएसपी क्राइम नागेंद्र सिंह और विश्वविद्यालय सीएसपी हिना खान ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपी अलकापुरी एरिया में आया हुआ है। इसका पता चलते ही टीआई सिरोल आलोक सिंह भदौरिया और क्राइम ब्रांच टीआई अजय पवार को आरोपी को पकड़ने के लिए कहा गया। पुलिस टीम ने अलकापुरी तिराहे पर घेराबंदी की।

जैसे ही आरोपी की नजर क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम पर पड़ी, उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस पहले से ही अलर्ट थी और कुछ ही प्रयास के बाद आरोपी को दबोच लिया गया।

दुश्मनों पर चलाई थी गोली, बच्ची को लगी थी पुलिस पड़ताल में पता चला है कि आरोपी भोला और प्रीतम का विवाद राधे और शैलू गुर्जर से चल रहा था। जिस दिन घटना घटी थी, उस दिन उनके मामले में कोर्ट में सुनवाई थी। तारीख के दौरान उनका विवाद हो गया था और प्रीतम और भोला आगे आ गए थे और फूटी कॉलोनी में घेराबंदी कर ली थी। जैसे ही राधे व शैलू आए, आरोपियों ने फायरिंग की थी। गोली राधे व शैलू को तो नहीं लगी थी, लेकिन पास ही खेल रही बच्ची को जा लगी थी। इसके बाद से ही आरोपी फरार हो गए थे, जिसके बाद पुलिस कप्तान ने दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fgwalior%2Fnews%2Fthe-wanted-criminal-was-caught-by-the-police-133991709.html
#पलस #क #हथ #लग #इनम #बदमश #पड़सय #म #ह #रह #थ #झगड़ #फयरग #म #घयल #हई #थ #सल #क #बचच #Gwalior #News