ग्वालियर में नाबालिग को अगवा कर दुष्कृत्य करने वाले आरोपी को सिरोल थाना पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि छात्रा को परिजन के सुपुर्द कर दिया।
.
सिरोल थाना प्रभारी आलोक भदौरिया ने बताया कि सिरोल निवासी पंद्रह वर्षीय नाबालिग छात्रा अक्टूबर 2024 में लापता हो गई थी। नाबालिग के लापता होने का पता चलते ही पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि नाबालिग को पड़ोस में रहने वाला एक युवक अगवा कर ले गया है। इसका पता चलते ही पुलिस ने नाबालिग और आरोपी की तलाश की तो पता चला कि वह दिल्ली गए हंै। इसका पता चलते ही पुलिस दिल्ली पहुंची और जांच की तो पता चला कि आरोपी छात्रा को लेकर झांसी जा पहुंचा है और इसका पता चलते ही पुलिस टीम झांसी पहुंची, लेकिन आरोपी यहां से भी निकल गया था। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। घर आया तो उठा लाई पुलिस शनिवार की रात आरोपी अपने घर आया तो पुलिस को इसकी सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद नाबालिग को बरामद कर लिया है। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि आरोपी उसे अगवा कर ले गया और उसके साथ गलत काम किया था। एक मंदिर में उसकी मांग भर कर उससे शादी होना बता कर धमका रहा था। पुलिस ने नाबालिग के बयानों के बाद आरोपी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।
#पलस #क #हथ #लग #दषकरम #क #आरप #नबलग #क #अगव #कर #कय #थ #दषकरम #पलस #न #कय #गरफतर #Gwalior #News
#पलस #क #हथ #लग #दषकरम #क #आरप #नबलग #क #अगव #कर #कय #थ #दषकरम #पलस #न #कय #गरफतर #Gwalior #News
Source link